Search

पंचायत चुनाव के लिए 14 कोषांगों का गठन किया गया है : कोडरमा DC

Koderma: कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने सोमवार को बैठक की. यह बैठक पंचायत निर्वाचन कार्य को समय पर कराने को लेकर की गयी. बैठक में डीसी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण  चुनाव कराने पर जोर दिया. डीसी ने विभिन्न कोषांगों के प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को दिशा-निर्देश दिये. पंचायत चुनाव को लेकर कुल 14 कोषांगों का गठन किया गया है. इसमें पंचायत निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग, मतपत्र कोषांग, वज्रगृह कोषांग और मतपेटिका कोषांग समेत कई कोषांग हैं. डीसी ने सभी कोषांगों के प्रतिनियुक्त कर्मियों को अपने-अपने कोषांगों के अनुसार कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही. आदर्श आचार संहिता का पालन कराने का आदेश दिया. इसे लेकर डीसी ने सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-   प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/prime-minister-narendra-modis-virtual-meeting-with-us-president-on-monday-talks-on-ukraine-possible/">प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति से सोमवार को वर्चुअल बैठक, यूक्रेन पर बातचीत संभव  
DC ने कहा कि अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों के अनुसार कल्स्टर के लिए स्थल चिह्नित कर रिपोर्ट दें. सभी मतदान केंद्रों में पानी, शौचालय और रैम्प की व्यवस्था करने का आदेश दिया. डीसी ने नॉमिनेशन से संबंधित सभी गाइडलाइन से अवगत कराने की बात कही. सुरक्षा के साथ-साथ फोर्स का आकलन करने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी के अलावा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, स्थापना उप समाहर्ता पारस यादव और जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-leader-objected-to-distribution-of-old-clothes-said-there-is-no-poor-in-saranda/">किरीबुरु

: पुराने कपड़ों के वितरण पर झामुमो नेता को एतराज, कहा – सारंडा में कोई गरीब नहीं  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp