Search

चक्रधरपुर के चितपील जंगल में 14 आईईडी व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Shambhu Kumar 

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड की टोकलो थाना क्षेत्र के चितपील जंगल से पुलिस ने मंगलवार की रात भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. इसकी जानकारी जिले के एसपी राकेश रंजन ने बुधवार को दी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा व अन्य नक्सली अपने दस्ते के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील हैं.

इसके बाद से झारखंड पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ व जगुआर की संयुक्त टीम ने चाईबासा व सरायकेला जिले की सीमा के आसपास के जंगल व पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान सूचना मिली कि टोकलो थाना क्षेत्र के चितपील जंगल में नक्सली डम्प में विस्फोटक रखे गए हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान में लगी टीम ने चितपील जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए 14 आईईडी बरामद किया गया. साथ नक्सली डंप से 52 नग (लगभग 52 KG) पॉली बैग में सफेद पाउडर (संभवतः अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक) बरामद किया गया. सुरक्षा की दृष्टिकोण से जंगल में ही विस्फोटक को नष्ट कर दिया गया. इस संबंध में टोकलो थाना में मामला दर्ज कर पुलिस की टीम ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp