Search

DSP की पाठशाला के 140 छात्र JPSC की परीक्षा में सफल,  टॉप 10 में चार छात्रों ने बनाई जगह

Ranchi : वर्दी वाले टीचर के नाम से मशहूर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव की पाठशाला से 140 अभ्यर्थियों ने जेपीएससी की परीक्षा में बाजी मारी है. इनमें से चार छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई है. इनमें जेपीएससी 2023 के टॉपर आशीष अक्षत,  अभय कुजूर (दूसरा रैंक), श्वेता (पांचवां रैंक) और संदीप प्रकाश (आठवां रैंक) शामिल हैं. 

2012 से अभ्यर्थियों को पढ़ा रहे हैं डीएसपी

डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव की बात करें तो वो 2012 से छात्रों को बिना फीस के पढ़ा रहे हैं. उनका यूट्यूब में डीएसपी की पाठशाला के नाम से प्रोफाइल है, जिसमें वो अभ्यर्थियों को पढ़ाते हैं. गौरतलब है कि जेपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम 25 जुलाई को जारी कर दिया है. इसमें 342 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

झारखंड ही नहीं, बाकी राज्यों के छात्र भी होते हैं शामिल

अपने छात्रों की सफलता से उत्साहित श्रीवास्तव कहते हैं कि दिनभर नौकरी करने के बाद रात में जो अपना व्यक्तिगत समय मिलता है, उसी में वह छात्रों को पढाया करते हैं. वहीं छुट्टी के दिन क्लास की अवधि और बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि उनकी ऑनलाइन क्लास में न केवल झारखंड, बल्कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल, तमिलनाडू समेत अन्य राज्यों के छात्र भी शामिल होते हैं.

डीएसपी विकास चंद्र बताते हैं कि उनके पिता खुद एक शिक्षक थे. उन्होंने समाज के प्रति दायित्व की एक सीख दी थी. वह उसी का अनुसरण कर रहे हैं. श्रीवास्तव ने कहा कि उनके इस काम में परिवार का भी पूरा सहयोग मिलता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp