Search

जिन शराब दुकानों का हस्तांतरण हो रहा होगा, वो बंद रहेंगी, बाकी खुले रहेंगे, 5 जुलाई तक चलेगी प्रक्रिया

Ranchi:  राज्य में खुदरा शराब की दुकानों के हस्तांतरण का काम पांच दिनों में पूरा किया जायेगा. हस्तांतरण का काम एक जुलाई से पांच जुलाई तक चलेगा. इस अवधि में उन खुदरा दुकानों से शराब की बिक्री नहीं होगी, जिसमें हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही होगी. हालांकि उन दुकानों से शराब की बिक्री होगी, जिन दुकानों में हस्तांतरण की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई हो. इससे संबंधित जानकारी उत्पाद विभाग ने दी.

 
प्लेसमेंट एजेंसियों से शराब की दुकानें, बिवरेजेज कॉरपोरेशन को हस्तांतरित किये जाने के बाद शराब की खुदरा बिक्री के सिलसिले में विभाग द्वारा अलग से दिशा निर्देश जारी किया जायेगा. 

 

 दुकानों के बंद होने की वजह शराब दुकानों का हस्तांतरण है. हस्तांतरण की वजह से खुदरा दुकानों से शराब की बिक्री कम से कम तीन दिनों तक प्रभावित रहने की संभावना है. राज्य में खुदरा शराब बिक्री की कुल 1453 दुकानें हैं. वर्तमान नीति के तहत प्लेसमेंट एजेंसियों को 30 जून तक ही खुदरा शराब दुकानों से शराब बेचने की अनुमति है.


राज्य में 30 जून तक खुदरा शराब की बिक्री सरकार करती थी. नयी उत्पाद नीति में शराब की खुदरा बिक्री के लिए दुकानों की नीलामी का प्रावधान किया गया है. दुकानों की नीलामी के लिए प्लेसमेंट एजेंसियों से दुकानों को बिवरेजेज कॉरपोरेशन के हवाले करने की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होगी.
इस दौरान शराब की खुदरा बिक्री बाधित रहेगी.

दुकानों के हस्तांतरण के लिए उत्पाद विभाग ने वित्त विभाग से ऑडिटर की मांग की गयी थी. वित्त विभाग द्वारा शराब दुकानों के हस्तांतरण के दौरान लेखा जोखा तैयार करने के लिए ऑडिटर की टीम उत्पाद विभाग को उपलब्ध करा दिये जाने की सूचना है.

 

Follow us on WhatsApp