Search

Jharkhand Weather: 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तापमान में नहीं होगा बदलाव

Ranchi: मौसम विभाग ने एक जुलाई को झारखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा और गुमला शामिल है. वहीं अगले 5 दिनों में राज्य के अधिकतम तापमान में कोई बदलाव के संकेत नहीं हैं. 


राजधानी रांची का मौसम


मौसम विभाग के अनुसार, एक को रांची में सामान्य रूप से बादल छाये रहेंगे. दो बार या इससे अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है. वहीं झारखंड में मॉनसून की अच्छी-खासी बारिश हो चुकी है. जून के महीने में अब तक सामान्य से 84 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है.


बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है लो प्रेशर


मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और उसे सटे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटवर्ती इलाकों में लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ समुद्र में एक चक्रवातीय परिसंचरण मौजूद है. अगले दो दिन में इसके ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड की ओर बढ़ने की संभावना है.

 

Follow us on WhatsApp