Ranchi: मनरेगा घोटाला के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग करने की आरोपी राज्य की वरीय IAS अधिकारी पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा को रांची PMLA कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सोमवार को कोर्ट ने उक्त दोनों के द्वारा किया गया पासपोर्ट रिलीज करने का आग्रह स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.
ED और पूजा सिंघल व अभिषेक झा की ओर से बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट के आदेश के बाद अब IAS पूजा सिंघल अपनी बेटी से मिलने के लिए फिलहाल अमेरिका नहीं जा सकती हैं. हालांकि उनके पास ट्रायल कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देने का विकल्प खुला हुआ है.