Search

झारखंड पुलिस के पांच DSP समेत 15 पदाधिकारी ट्रेनिंग में फेल

Ranchi :  झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में सीधी नियुक्ति से नियुक्त हुए डीएसपी, जिला कमांडेंट होमगार्ड, प्रोबेशन पदाधिकारी और कारा अधीक्षक का 16 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रशिक्षण आयोजित कराया गया था. इसमें कुल 71 प्रशिक्षु पदाधिकारी शामिल हुए थे. जिनमें से 56 पदाधिकारी ट्रेनिंग में पास हुए. जबकि 15 पदाधिकारी इस प्रशिक्षण में फेल हो गये. इनमें पांच डीएसपी भी शामिल हैं. (पढ़ें, कुत्तों">https://lagatar.in/dog-fight-brought-husband-and-wife-to-civil-court-now-it-is-time-for-divorce/">कुत्तों

की लड़ाई ने पति-पत्नी को पहुंचाया सिविल कोर्ट, अब नौबत तलाक की आयी)

ये 15 पदाधिकारी प्रशिक्षण में हुए फेल

पदाधिकारी के नाम (पोस्ट) किसमें फेल हुए
डीएसपी दिवाकर कुमार ह्यूमन राइट्स
डीएसपी वसीम रजा मैनेजमेंट कांसेप्ट
डीएसपी कुमार गौरव मैनेजमेंट कांसेप्ट
डीएसपी प्रशांत कुमार 2 फोरेंसिक साइंस
डीएसपी रामप्रवेश कुमार मैनेजमेंट कांसेप्ट
होमगार्ड कमांडेंट चारों उरांव मैनेजमेंट कांसेप्ट
होमगार्ड कमांडेंट दीपक कुमार आईपीसी
होमगार्ड कमांडेंट चंदन तुरी फोरेंसिक साइंस
फोरेंसिक साइंस मो. इम्तियाज माइनर एक्ट
प्रोबेशन अधिकारी अमर कुमार फॉरेंसिक साइंस और मैनेजमेंट कांसेप्ट
प्रोबेशन पदाधिकारी गौरव कुमार क्रिमिनोलॉजी
प्रोबेशन पदाधिकारी रंजीत कुमार मंडल कांसेप्ट मैनेजमेंट
प्रोबेशन पदाधिकारी विक्रांत हांसदा एविडेंस एक्ट
प्रोबेशन पदाधिकारी विकास पासवान आईपीसी में कदाचार और फॉरेंसिक साइंस
कारा अधीक्षक प्रभात कुमार फॉरेंसिक साइंस
इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-mining-department-will-auction-the-seized-vehicles-on-july-8/">लातेहार

: आठ जुलाई को जब्त वाहनों की नीलामी करेगा खनन विभाग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp