- छापेमारी में मिले कुल 2.20 करोड़ रुपये.
- गणेश अग्रवाल के घर से मिले 94 लाख.
- हेमंत गुप्ता के ठिकाने से मिले 20 लाख.
- अमर मंडल के ठिकाने से मिले 80 लाख.
- अमर मंडल के ठिकाने से मिले 150 डीड.
Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला व्यापारियों के ठिकानों से कुल 2.20 नकद और 150 गिफ्ट डीड जब्त किया है. गिफ्ट डीड के सहारे बड़े पैमाने पर जमीन का हस्तांतरण किया गया है. गिफ्ट डीड के सहारे जमीन के हस्तांतरण को संदेह की नजर से देखा जा रहा है.
छापेमारी के दौरान लाल बाबू सिंह ने कुत्ता खोल कर ईडी के अधिकारियों को दो घंटे तक घर में घुसने से रोके रखा. इस दौरान उसने सारे डिजिटल सबूत मिटा दिये. उसकी इस कार्रवाई को गंभीर अपराध के रूप में देखा जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि झारखंड ईडी ने 21 नवंबर को धनबाद और दुमका के कोयला कारोबारियों के कुल 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने लाल बाबू सिंह, अनिल गोयल, संजय खेमका से जुड़े लोगों के अलावा अमर मंडल को छापेमारी के दायरे में शामिल किया था.
छापेमारी के दौरान गणेश अग्रवाल के ठिकाने से 94 लाख रुपये और हेमंत गुप्ता के ठिकाने से 20 लाख रुपये नकद मिले थे. संबंधित व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने ठिकानों से मिली नकद राशि के सिलसिले में संतोषप्रद सबूत नहीं दिये जाने की वजह ईडी ने नकद राशि को जब्त कर ली है.
गणेश अग्रवाल और हेमंत गुप्ता को कोयला कारोबारी अनिल गोयल के सहयोगी के रूप में चिह्नित किया गया है. दुमका में अमर मंडल के ठिकाने से 80 लाख रुपये और बाकी के पैसे (करीब 26 लाख रुपये) अंकित खेमका के ठिकाने से जब्त किया गया. अंकित खेमका को भी अनिल गोयल के व्यापारिक सहयोगी के रूप में चिह्नित किया गया है.
ईडी को दुमका में अमर मंडल के घर से नकदी के अलावा जमीन के 150 गिफ्ट डीड मिले. इन सभी गिफ्ट डीड के सहारे बड़े पैमाने पर जमीन का हस्तांतरण किया गया है. गिफ्ट डीड के सहारे बड़े पैमाने पर किये गये जमीन के हस्तांतरण को संदेह की नजर से देखा जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment