LagatarDesk : देशभर में कोरोना महामारी एक बार फिर कोहराम मचा रहा है. साल 2020 में आयी महामारी ऐसी फैली है कि अभी तक खत्म नहीं हुई है. वहीं 2022 की शुरुआत से ही कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर एक्सपर्ट का मानना है कि भारत में तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है.
10.21 फीसदी पहुंचा पॉजिटिविटी रेट
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 1,59,632 नये मरीज मिले. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गयी है. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10.21 फीसदी हो गया है. इस दौरान 40,863 मरीज स्वस्थ हुए. अबतक 3,44,53,603 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
India reports 1,59,632 fresh COVID cases, 40,863 recoveries, and 327 deaths in the last 24 hours
Daily positivity rate: 10.21%
Active cases: 5,90,611
Total recoveries: 3,44,53,603
Death toll: 4,83,790Total vaccination: 151.58 crore doses pic.twitter.com/Qmm2qQcHOS
— ANI (@ANI) January 9, 2022
24 घंटे में लगी वैक्सीन की 151.58 करोड़ डोज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 327 लोगों की जान चली गयी. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,83,790 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बीते 24 घंटे में 151.58 करोड़ डोज वैक्सीन की लगी है.
इसे भी पढ़े : ठंग सुकेश के साथ जैकलीन की इंटिमेट फोटो वायरल, एक्ट्रेस की गुजारिश, प्राइवेसी का रखें ध्यान
केवल पांच राज्यों में एक लाख से ज्यादा केस
चिंता वाली बात यह है कि सिर्फ पांच राज्यों में ही कोरोना के मामले एक लाख के करीब पहुंच गये हैं. सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. इसके बाद पश्चिम बंगाल , दिल्ली , तमिलनाडु और कर्नाटक में नये मामले दर्ज किये गये हैं.
इसे भी पढ़े : यूपी से आयी खबर, भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं ED के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह,सहारा प्रमुख को भेजवाया था जेल
भारत में ओमिक्रॉन के 3623 नये मरीज मिले
भारत में ओमिक्रॉन के 3623 नये मरीज मिले हैं. वहीं 1409 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 1009 नये मामले सामने आये हैं. वहीं 439 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में ओमिक्रॉन के 513 नये मरीज मिले हैं. जबकि 57 मरीज ठीक हुए हैं.
इसे भी पढ़े : दिल्ली : 24 घंटे में AIIMS के 200 मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित, यह अच्छे संकेत नहीं
[wpse_comments_template]