Search

159वां श्री श्याम भंडारा आयोजित, मंगल आरती से हुई शुरुआत

Ranchi: हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित 159वें श्री श्याम भंडारे का शुभारंभ मंगल आरती और दीपों की रौशनी के साथ हुआ. शंखध्वनि और 'जय श्री श्याम' के गगनभेदी जयकारों से मंदिर परिसर भक्तिभाव से सराबोर हो उठा.

मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सरावगी एवं महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया की उपस्थिति में ‘आओ-आओ भोग लगाओ’ कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लेकर सामूहिक भक्ति का अनुभव किया.

 

विविध व्यंजनों का भोग अर्पित, प्रसाद में उमड़ा भक्तों का सैलाब

भंडारे में अजवायन कचौड़ी, आलू-कद्दू-गोभी की सब्ज़ी, आमरस, खीर और चूरमा जैसे विविध प्रकार के व्यंजन भोग के रूप में अर्पित किए गए.
प्रथम भोग मंदिर के आचार्यों को अर्पित करने के उपरांत, महाप्रसाद को विशाल भंडारे के लिए तैयार कर भक्तों के बीच वितरित किया गया.
प्रसाद वितरण के दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. अनुशासित रूप से भक्त प्रसाद ग्रहण करने आगे बढ़ते रहे. करीब 2,500 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

 

महाप्रसाद गौशाला पहुंचाया गया


प्रसाद वितरण के पश्चात मंडल सदस्य रतन शर्मा और उनके सहयोगी दल ने रांची गौशाला पहुंचकर गौमाता को महाप्रसाद अर्पित किया, जिससे आयोजन को और भी आध्यात्मिक गहराई मिली.

 

समारोह में अनेक गणमान्यजन उपस्थित


इस शुभ अवसर पर अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, अरुण-मीरा खेमका परिवार सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp