Ranchi : मारवाड़ी कॉलेज में आज अनुदीप फाउंडेशन, झारखंड की ओर से दिशा मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया. इस प्लेसमेंट ड्राइव में अनुदीप द्वारा प्रशिक्षित 250 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

कार्यक्रम में कुल 16 प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया, जिनमें Teleperformance, Concentrix, Interactive AI, Bharat Finance, Genpact, HDFC Life Insurance, Nimbus, Ayuda, Airtel, BFIL, Quess Corp सहित कई अन्य प्रमुख कंपनियां शामिल थीं. साक्षात्कार प्रक्रिया के पश्चात कुल 174 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया.
इस मेगा कार्यक्रम का संचालन अनुदीप फाउंडेशन, झारखंड टीम के नेतृत्व में हुआ. टीम से राकेश कुमार, धर्मवीर प्रसाद, इमरान, रंजन, अभिलाष कुमार, अंशु कुमार, प्रिंस मिश्रा, पलविंदर, आदिल, प्रतीक, बिंदु कुमारी और फराह सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
कार्यक्रम का सह-संचालन मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल कन्वेनर असिस्टेंट प्रोफेसर शुभंकर आइच एवं असिस्टेंट कॉर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने किया.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह में इन्फोसिस फाउंडेशन द्वारा एक और मेगा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया जाएगा, जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी. उन्होंने अनुदीप फाउंडेशन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था लगातार छात्रों को प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराने के प्रति समर्पित है.
इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार एवं डॉ शहाबुद्दीन भी उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया.




Leave a Comment