Ranchi : लापुंग प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के टॉपर और शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 175 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि सफलता कोई संयोग नहीं, बल्कि आदत होती है. यदि छात्र अनुशासन और निरंतरता के साथ मेहनत करें, तो भविष्य में उन्हें कोई नहीं रोक सकता.उन्होंने बताया कि मांडर विधानसभा क्षेत्र में यह प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम पिछले 20 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने की थी. इसका उद्देश्य ग्रामीण बच्चों में शिक्षा के प्रति प्रतिस्पर्धा और जागरूकता को बढ़ावा देना है.
मंत्री तिर्की ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे सीमित संसाधनों के बावजूद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि शहरी छात्रों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. ऐसे में इन ग्रामीण प्रतिभाओं को सम्मानित करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है. उन्होंने छात्रों की सफलता के पीछे अभिभावकों और शिक्षकों के योगदान को भी सराहा.समाज के समकालीन संदर्भ में युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने संविधान को पढ़ने और अपने मौलिक अधिकारों को जानने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह देश किसी धार्मिक ग्रंथ से नहीं, बल्कि संविधान से चलता है. आज जरूरत है कि युवा पीढ़ी अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझे.
मंत्री ने छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के रचनात्मक उपयोग की सलाह दी और कहा कि डिजिटल संसाधनों के माध्यम से ज्ञान और शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है.कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर लापुंग की प्रखंड विकास पदाधिकारी ऊषा मिंज, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयंत बारला, उप प्रमुख विश्वनाथ मुंडा, समाजसेवी सुदामा महली, जनमेजय पाठक, देवेंद्र वर्मा, संतोष तिर्की, सुरेश साहू और फिरू साहू सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment