Search

रामायण के साउथ वर्जन में सीता बनेंगी आलिया भट्ट, विष्णु मांचू कर रहे हैं प्लानिंग


Lagatar desk : निर्देशक नितेश तिवारी जहां हिंदी में अपनी मेगा बजट फिल्म 'रामायणम्' की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी इसी महाकाव्य पर एक भव्य फिल्म की योजना बनाई जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि जहां नितेश रामायण को पारंपरिक दृष्टिकोण से दिखा रहे हैं, वहीं साउथ के अभिनेता और निर्माता विष्णु मांचू इसे रावण के दृष्टिकोण से पेश करना चाहते हैं.

 

 नितेश तिवारी की 'रामायणम्' 4000 करोड़ का दो भागों वाला प्रोजेक्ट


नितेश तिवारी की 'रामायणम्' एक भव्य दो-भागों में बनने वाली फिल्म है, जिसका अनुमानित बजट करीब 4000 करोड़ रुपए है. फिल्म की स्टारकास्ट पहले ही तय हो चुकी है .रणबीर कपूर – भगवान राम,साई पल्लवी – माता सीता, यश – रावण,सनी देओल – हनुमान .फिल्म के दो भाग दिवाली 2026 और 2027 में रिलीज किए जाएंगे.

 

 विष्णु मांचू ला रहे हैं रावण की नजर से रामायण


विष्णु मांचू ने हाल ही में यूट्यूब चैनल नयनदीप दीक्षित से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वे रामायण पर आधारित एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसे वे रावण के दृष्टिकोण से दिखाना चाहते हैं.विष्णु ने कहा - इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है, जो रावण के जन्म से लेकर उसकी मृत्यु तक की कहानी को दिखाएगी.उन्होंने फिल्म की संभावित कास्ट का भी खुलासा किया- भगवान राम – सूर्या माता सीता – आलिया भट्ट,रावण – मोहन बाबू (विष्णु के पिता)

 

2009 से चल रही है इस फिल्म की प्लानिंग


विष्णु मांचू ने बताया कि यह आइडिया उनके दिमाग में 2009 से है. उस समय फिल्म के निर्देशन के लिए राघवेन्द्र राव को चुना गया था, और उनके पिता मोहन बाबू रावण की भूमिका निभाने वाले थे. हालांकि, बजट की सीमाओं के कारण यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया.हमने सूर्या को अप्रोच किया था, स्क्रिप्ट और डायलॉग्स तैयार हैं, लेकिन अब भी नहीं पता कि यह फिल्म बन पाएगी या नहीं .विष्णु मांचू

 

विष्णु बनना चाहते थे हनुमान, डायरेक्टर थे खिलाफ


विष्णु मांचू ने यह भी बताया कि वह हनुमान की भूमिका निभाना चाहते थे, लेकिन राघवेन्द्र राव उन्हें इंद्रजीत के किरदार में देखना चाहते थे.विष्णु की कास्टिंग सजेशन -इंद्रजीत - कार्थी सूर्या के भाई,लक्ष्मण - कल्याण राम जूनियर एनटीआर के भाई,जटायु  -सत्यराज बाहुबली फेम

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp