Search

जमशेदपुर समेत झारखंड के 18 जिले शीतलहर की चपेट में, दिन में भी ठंड का अहसास

Jamshedpur :  जमशेदपुर समेत झारखंड के 18 जिले शीतलहर की चपेट में हैं. साथ ही कुछ जिलों में दिन में भी ठंड का अहसास होगा. उक्त चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया की झारखंड के तापमान में तेजी से परिवर्तन हो रहा है. मौसम शुष्क रहने के कारण दिन में धूप खिल रही है. लेकिन रात का तापमान दिनोंदिन गिर रहा है. जिससे ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. इसे भी पढ़ें: बीटिंग">https://lagatar.in/beating-retreat-1000-indigenous-drones-lit-the-sky-spectacular-view/">बीटिंग

रिट्रीट :  1000 स्वदेशी ड्रोन से जगमगाया आसमान, शानदार नजारा

तापमान में और गिरावट होगी

उन्होंने बताया कि राज्य के 18 जिलों में शीतलहर का प्रकोप देखा जा सकता है. उक्त जिले राज्य के उत्तर-पश्चिम, मध्य एवं दक्षिण भाग में स्थित हैं. जिनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, कोड़रमा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा तथा कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कोल्हान के तीनों जिलों के अलावे रांची, खूंटी एवं सिमडेगा में दिन में भी ठंड का अहसास होगा. साथ ही आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट होगी. जिससे उक्त जिलों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने का पूर्वानुमान है.

2 फरवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का फिर दिखेगा असर

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने सिनौप्टिक फीचर की चर्चा करते हुए बताया कि 2 फरवरी से देश के नॉर्थ इस्ट हिस्से में फिर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिलेगा. जिसका असर झारखंड में भी होगा. यहां 3 फरवरी से आसमान में बादल छाएंगे. साथ ही 4 फरवरी को कुछ हिस्सों में हल्की एवं मध्यम दर्जे की वर्षा भी हो सकती है. दूसरी ओर जमशेदपुर में शनिवार को दिन का तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जो कल के मुकाबले 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे हैं. इसे भी पढ़ें: पेट्रोल">https://lagatar.in/petrol-subsidy-rs-310500-sent-to-the-account-of-1242-beneficiaries-of-east-singhbhum/">पेट्रोल

सब्सिडी : पूर्वी सिंहभूम के 1242 लाभुकों के खाते में भेजे गए 3,10,500 रुपये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp