Search

छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन होम से 19 बाल कैदी फरार, तलाश जारी

Chapra: छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन होम से मंगलवार को 19 बाल कैदी फरार हो गये. इससे हडकंप मच गया है. दरअसल संक्रमित होने के बाद इन कैदियों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन में रखा गया था. मौका देखकर खिड़की तोड़कर वहां से 19 कैदी फरार हो गए. फरार होने का किसी को पता नहीं चला. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामला उजागर हुआ. बता दें कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने 38 बाल कैदियों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन होम भेजा था.

 

सारण एसपी ने लिया जायजा


19 कोरोना संक्रमित बाल कैदियों के फरार होने के बाद प्रशासन के होश उड़ गए हैं. पुलिस ने इन कैदियों की तलाश शुरू कर दी है. जिला प्रशासन की ओर से इस घटना की पुष्टि कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही सारण एसपी संतोष कुमार ने भी आइसोलेशन होम का जायजा लिया. वहां पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. ध्यान देने की बात यह है कि सभी कैदी कोरोना संक्रमित हैं. इसलिए प्रशासन इसे लेकर और गंभीर है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp