Search

मनोहरपुर में पांच दिन में मिले 19 कोरोना संक्रमित, मास्‍क व सामाजिक दूरी के लिये सचेत कर रहा प्रशासन

Manoharpur: कोरोना ने मनोहरपुर प्रखंड में एक बार फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है. पिछले 5 दिनों में प्रखंड में 19 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र से आवश्यक दवा देने के बाद होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. प्रतिदिन स्वास्थ्य केंद्र के अलावा विभिन्न केंद्रों में भी कोरोना की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सोमवार को मनोहरपुर के रेलवे क्रॉसिंग के समीप चेकिंग अभियान में 10 से ज्यादा लोगों का चालान काटा गया है. इसे भी पढ़ें: एमजीएम">https://lagatar.in/mgm-hospital-bjp-congress-leaders-start-a-war-of-words-manoj-jhas-counterattack-on-kunal/">एमजीएम

अस्पताल : भाजपा-कांग्रेस नेताओं में वाकयुद्ध शुरू, कुणाल पर मनोज झा का पलटवार

डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) को पुन: खोला गया

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएचसी परिसर में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) को फिर से एक्टिवेट कर दिया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्‍टर कन्हैया लाल उरांव ने बताया कि डीसीएचसी में अब तक किसी मरीज को भर्ती करने की नौबत नहीं आई है. गंभीर अवस्था में यंहां मरीजों को भर्ती किया जाएगा. मनोहरपुर में पिछले 5 जनवरी को 7 मरीज, 6 जनवरी को 2 मरीज, 7 जनवरी को 5 मरीज, 8 जनवरी को 2 मरीज तथा आज सोमवार को 3 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दूसरी ओर प्रखंड में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अंचल और पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से मास्क का उपयोग करने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील कर रहे हैं, जिससे बीमारी का फैलाव न हो. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-fire-caused-short-circuit-in-electric-shop-at-mahaveer-chowk-engulfs-many-shops/">किरीबुरु

: महावीर चौक पर इलेक्ट्रिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कई दुकानों को चपेट में लिया
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp