Search

राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसदों पर गाज गिरी, उपसभापति हरिवंश ने एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया

NewDelhi : उपसभापति हरिवंश द्वारा आज नियम 256 के तहत राज्यसभा के 19 सांसदों को एक सप्ताह के लिए सदन से निलंबित कर दिये जाने की खबर है. बता दें कि निलंबित सांसदों में शांतनु सेन, मौसम नूर, शांता छेत्री, ए रहीम, सुष्मिता सेन, डोला सेना, नदीमुल हक, ए रहीम शामिल हैं. इससे पहले राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की.  बता दें कि मॉनसून सत्र में लगातार महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है. आज भी विपक्षी दलों के सांसद इन मुद्दों पर नारेबाजी कर रहे थे. इसे भी पढ़ें : SC">https://lagatar.in/sc-considers-revdi-culture-a-serious-issue-asked-whether-the-government-of-india-also-believes-additional-solicitor-general-election-commission-made-his-point/">SC

ने रेवड़ी कल्चर को गंभीर मुद्दा माना, पूछा, भारत सरकार भी मानती है क्या? अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, चुनाव आयोग ने अपनी बात रखी

उपसभापति ने विपक्षी सांसदों द्वारा तख्तियां लहराने  जाने पर नाराजगी जताई

उपसभापति हरिवंश ने विपक्षी सांसदों द्वारा तख्तियां लहराने जाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यह सदन की गरिमा के खिलाफ है. जान लें कि विपक्षी सांसद अलग-अलग मुद्दों को लेकर विरोध जता रहे थे. इस क्रम में वे वेल में आ गये थे. बार-बार आग्रह करने के बाद भी विपक्षी सदस्य अपनी सीट पर नहीं गये. विपक्षी सांसद पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे. उपसभापति सदस्यों से प्रश्नकाल संचालित करने की अपील करते रहे लेकिन विपक्षी सदस्य नहीं माने. इसे भी पढ़ें : बाल">https://lagatar.in/uddhav-lashed-out-at-shinde-for-using-bal-thackerays-name-said-dont-beg-for-votes-in-the-name-of-shiv-senas-father/">बाल

ठाकरे के नाम का इस्‍तेमाल करने पर शिंदे पर बरसे उद्धव, कहा, शिवसेना के बाप के नाम पर वोटों की भीख मत मांगो

सोमवार को चार सांसद हुए थे निलंबित

इससे पहले सोमवार को भी लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने महंगाई और GST की बढ़ती दरों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. लोकसभा में हंगामा करने को लेकर कांग्रेस के चार सांसदों को कार्रवाई की गई. मणिक्कम टेगोर, टीएम प्रतापन, ज्योतिमणी, रम्या हरिदास को इस पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp