19 opposition Rajya Sabha MPs suspended for the remaining part of the week for storming well of the House and raising slogans https://t.co/cyLSmWIvd3">https://t.co/cyLSmWIvd3">https://t.co/cyLSmWIvd3
">https://t.co/wGvlQQLNF5">pic.twitter.com/wGvlQQLNF5
pic.twitter.com/wGvlQQLNF5
— ANI (@ANI) July">https://twitter.com/ANI/status/1551863423109316614?ref_src=twsrc%5Etfw">July
26, 2022
इसे भी पढ़ें : SC">https://lagatar.in/sc-considers-revdi-culture-a-serious-issue-asked-whether-the-government-of-india-also-believes-additional-solicitor-general-election-commission-made-his-point/">SCModi and Shah have suspended democracy...what are you talking about MPs?: Derek O`Brien, TMC Rajya Sabha MP on suspension of 19 opposition RS MPs pic.twitter.com/H8AwsdcYG6
">https://t.co/H8AwsdcYG6">pic.twitter.com/H8AwsdcYG6
— ANI (@ANI) July">https://twitter.com/ANI/status/1551863947078565888?ref_src=twsrc%5Etfw">July
26, 2022
ने रेवड़ी कल्चर को गंभीर मुद्दा माना, पूछा, भारत सरकार भी मानती है क्या? अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, चुनाव आयोग ने अपनी बात रखी
उपसभापति ने विपक्षी सांसदों द्वारा तख्तियां लहराने जाने पर नाराजगी जताई
उपसभापति हरिवंश ने विपक्षी सांसदों द्वारा तख्तियां लहराने जाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यह सदन की गरिमा के खिलाफ है. जान लें कि विपक्षी सांसद अलग-अलग मुद्दों को लेकर विरोध जता रहे थे. इस क्रम में वे वेल में आ गये थे. बार-बार आग्रह करने के बाद भी विपक्षी सदस्य अपनी सीट पर नहीं गये. विपक्षी सांसद पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे. उपसभापति सदस्यों से प्रश्नकाल संचालित करने की अपील करते रहे लेकिन विपक्षी सदस्य नहीं माने. इसे भी पढ़ें : बाल">https://lagatar.in/uddhav-lashed-out-at-shinde-for-using-bal-thackerays-name-said-dont-beg-for-votes-in-the-name-of-shiv-senas-father/">बालठाकरे के नाम का इस्तेमाल करने पर शिंदे पर बरसे उद्धव, कहा, शिवसेना के बाप के नाम पर वोटों की भीख मत मांगो
Leave a Comment