Search

चक्रधरपुर व बंदगांव में 2 कच्चा घर गिरे, परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर

Shambhu Kumar

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है. वहीं, दूसरी ओर बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के मिट्टी के घर भी गिर रहे हैं. भारी बारिश के कारण चक्रधरपुर व बंदगांव में दो लोगों के मिट्टी के घर ढह गए. दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं.

चक्रधरपुर प्रखंड के वामनगुटू गांव के रामनाली टोला में सोमवार की रात भारी बारिश में बलेंद्र केराई का कच्चा मकान धराशायी हो गया. गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. वहीं, बंदगांव प्रखंड के सुवानसाई में मंगलवार को सोमा गागराई का घर ढह गया. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण सोमा गागराई का परिवार पेड़ के नीचे रहने को मजबूर है. पीड़ितों ने सरकार से आपदा प्रबंधन के तहत आवास दिलाने की मांग की है.

Follow us on WhatsApp