Search

रामगढ़ की 2 खबरें : बीएड प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाण पत्र, महिला कॉलेज में विदाई समारोह

Ramgarh :  चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा स्थित डॉ. एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में "मेरी माटी मेरा देश में बीएड प्रशिक्षुओं को संस्कृति एवं युवा खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय कुमार प्रभाकर, प्रभारी प्राचार्य रंजू वंदना होरो, संजू रंजना होरो एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अशोक राम के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर बीएड के सहायक प्राध्यापक नयन कुमार मिश्रा, मो परवेज अख्तर, डीएलएड की प्रभारी विभागाध्यक्ष सुप्रिया बर्मन, व्याख्याता मुरारी कुमार दुबे, बाबूचंद प्रसाद तथा बीएड एवं सीएलएड के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें :कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-huge-demonstration-of-construction-workers-union-citu-handed-over-8-point-demand-letter/">कोडरमा

: निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) का विशाल प्रदर्शन, सौंपा गया 8 सूत्री मांग पत्र
दूसरी खबर

महिला महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/mmm-1-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Ramgarh :  रामगढ़ महिला महाविद्यालय रामगढ़ के हिंदी विभाग में समसत्र 6 के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समसत्र पांच और समसत्र दो के छात्राओं द्वारा समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में छात्राओं ने संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया. साथ ही अपना अनुभव साझा किया. समारोह की मुख्य अतिथि डॉ रेखा प्रसाद ने कहा कि जीवन में जिनका कोई लक्ष्य नहीं होता, उनका जीवन व्यर्थ है. लक्ष्य विहीन व्यक्ति जीवन भर भटकता रहता है. अतः बगैर लक्ष्य निर्धारित किए आगे न बढ़ें. विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करके उसे प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए. इसे भी पढ़ें :गोवा">https://lagatar.in/uniform-civil-code-in-goa-a-matter-of-pride-example-for-the-country-president/">गोवा

में समान नागरिक संहिता गर्व की बात, देश के लिए उदाहरण : राष्ट्रपति
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/22rc_m_209_22082023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

लक्ष्य प्राप्ति के लिए जुनून होना चाहिए- प्राचार्या

रामगढ़ महिला महाविद्यालय रामगढ़ की प्राचार्या प्रो सरिता सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के दिल व दिमाग में लक्ष्य प्राप्त करने की जुनून और छटपटाहट होनी चाहिए. यही जुनून और छटपटाहट उन्हें निरंतर प्रयास करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो सरिता सिंह ने की और संचालन रानी कुमारी और अमीषा कुमारी ने किया. समारोह की समाप्ति पर छात्राओं ने हिंदी, भोजपुरी, नागपुरी और फिल्मी गीतों पर जमकर थिरकीं. मौके पर डॉ राजेश कुमार उपाध्याय, डॉ रत्ना पांडे, डॉ के सी दुबे, डॉ शालिनी प्रकाश, डॉ असीम खलखो, डॉ, नीतू मिंज, डॉ साजिद हुसैन, डॉ शाहनवाज खान, डॉ भरत भूषण, शिक्षिका अर्चना कुमारी, विजय कुमार, दिलीप रॉबर्ट, सबिता कुमारी, रीता देवी के साथ सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थीं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp