Search

ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली में त्राहिमाम, जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत

New Delhi : राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट और गहराता जा रहा है. जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गयी है. हालांकि न्यूज चैनल आज तक के मुताबिक 25 मरीजों की मौत की खबर है. हालांकि आंकड़ों के बढ़ने की आशंका है. उधर मूलचंद हॉस्पिटल ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर एलजी तक से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मदद मांगी है. हॉस्पिटल की तरफ से कहा गया है कि हमारे पास कुछ ही देर की ऑक्सीजन बची है. सरोज अस्पताल ने बताया है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते वह नये मरीजों की भर्ती नहीं ले रहा है. कोविड वार्ड के इंचार्ज ने बताया कि अब हम मरीजों को डिस्चार्ज कर रहे हैं. अस्पताल के पास अब ऑक्सीजन नहीं है. दिल्ली में हालांकि सरकारी तौर पर ऑक्सीजन सप्लाई को लकेर कवायदें जारी हैं, लेकिन अस्पताल अब ऑक्सीजन की कमी के कारण अपने हाथ खड़े कर रहे हैं.

अस्पतालों ने की इमरजेंसी अपील

बत्रा अस्पताल को 500 लीटर ऑक्सीजन मिला है. अस्पताल के एमडी एसएल गुप्ता ने कहा कि हमें भर्जी 350 मरीजों के लिए अगले 12 घंटे में और 8000 लीटर ऑक्सीजन चाहिए. अब बताइये कि हम कैसे मरीजों का इलाज करें. जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गयी है. अस्पताल के एमडी डीके बलूजा ने जानकारी दी कि शुक्रवार शाम को ऑक्सीजन की कमी से इन मरीजों ने दम तोड़ दिया. बलूजा ने बताया कि अब अस्पताल में मात्र आधे घंटे तक ही ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकती है. अस्पताल में भर्ती 200 मरीजों की जान खतरे में है.

आम लोग भी मदद के लिए आगे आये

दिल्ली में जहां एक तरफ अस्पताल ऑक्सीजन की कमी झेल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब आम लोग भी कोरोना मरीजों की मदद को आगे आ रहे हैं. गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित श्री गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा में ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की गयी है. कुछ लोग निजी स्तर पर भी होम जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp