Search

2018 बैच के दारोगाओं को मिलेगा एक माह का अतिरिक्त वेतन, पुलिस मुख्यालय ने दी स्वीकृति

Ranchi : 2018 बैच के दरोगा को मिलेगा एक महीने का अतिरिक्त वेतन मिलेगा. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर सभी जिले के एसपी, एसएसपी और सभी वाहिनी के कमांडेंट को पत्र लिखा है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि 2018 में सीधे नियुक्त दरोगा और सीमित विभागीय परीक्षा के माध्यम से दरोगा के पद पर नियुक्त हुए. पदाधिकारियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का आदेश दिया गया है. इसे भी पढ़ें - बालूमाथ">https://lagatar.in/plfi-area-commander-krishna-yadav-who-escaped-from-balumath-police-station-has-no-clue-even-after-five-days/42863/">बालूमाथ

थाने से फरार PLFI एरिया कमांडर कृष्णा यादव का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

वेतन स्वीकृति किए जाने के संबंध में आग्रह किया गया है

झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर सभी जिले के एसपी, एसएसपी और सभी वाहिनी के कमांडेंट को लिखे पत्र में कहा गया है  कि साल 2018 में सीधे नियुक्त दरोगा और सीमित विभागीय परीक्षा के माध्यम से नियुक्त दरोगा को कोविड-19 प्रभावी के कारण प्रशिक्षण से मुक्त कर सामान्य कार्य लिए जाने का उल्लेख करते हुए. उस अवधि का समानुपातिक कटौती कर एक महीने का अतिरिक्त वेतन स्वीकृति किए जाने के संबंध में आग्रह किया गया है. इसे भी पढ़ें -बंगाल">https://lagatar.in/bengal-election-a-team-of-10-tmc-mps-will-meet-the-election-commission-at-12-pm-regarding-voting-percentage/42858/">बंगाल

चुनाव : वोटिंग परसेंटेज में गड़बड़ी को लेकर टीएमसी के 10 सांसदों का दल 12 बजे चुनाव आयोग से मिलेगा

एक महीने के वेतन भुगतान की स्वीकृति दी गई

झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार के संकल्प ज्ञापांक 5151, 26 सितंबर 2019 में झारखंड पुलिस के चतुर्थवर्गीय कर्मी, आरक्षी से इंस्पेक्टर तक के कर्मियों को एक महीने के वेतन के समतुल्य मानदेय भुगतान निम्न मुख्य उद्देश्य से किया गया है. इसे भी पढ़ें -भारत">https://lagatar.in/indias-foreign-exchange-reserves-rise-foreign-currency-assets-also-increased/42854/">भारत

के विदेशी मुद्रा भंडार में हुई बढ़ोतरी, फॉरेन करेंसी एसेट्स भी बढ़ा

समतुल्य मानदेय के भुगतान की स्वीकृति दी गई है

विगत वर्षों में झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा राजपत्रित अवकाश में कार्य करने, त्योहार के दिनों में विधि व्यवस्था के संधारण के लिए निरंतर सेवा देने और कार्य दिवसों में निर्धारित कार्य अवधि से ज्यादा अवधि तक कार्य करने के एवज में एक महीने के वेतन के समतुल्य मानदेय के भुगतान की स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है, कि झारखंड पुलिस के उक्त कोटि के सभी कर्मी जो उपयुक्त कार्य से आच्छादित हो रहे हैं. उन्हें एक माह का वेतन के समतुल्य मानदेय देय होगा. https://lagatar.in/hazaribagh-mistress-gets-angry-due-to-injury-to-dog-minor-girls-cut-their-hands-with-the-blade-admitted-to-hospital/42842/

https://lagatar.in/liquor-vendors-arbitrary-in-jharkhand-customers-are-being-charged-more/42832/

https://lagatar.in/jpsc-gives-opportunity-to-rectify-mistake-in-civil-services-examination-application-link-will-open-from-april-2/42831/

https://lagatar.in/?p=42553

https://lagatar.in/?p=42805

https://youtu.be/PE5ChBf0U0w

Follow us on WhatsApp