शिक्षा पर दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और AI Grok के बीच दिलचस्प चर्चा को पढ़ें
भारत में शिक्षा की स्थिति काफी खराब है. सरकारी स्कूल बदहाल हैं. सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं. निजी व कारपोरेट स्कूलों का कॉकटेल शिक्षा को आम लोगों से दूर करता जा रहा है. लेकिन इस विषय पर ना अखबार में, ना टीवी पर, ना कहीं और कोई चर्चा होती दिखती है. दिल्ली सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI Grok से बातचीत की. चर्चा की. पढिये, हू-ब-हू चर्चा.