NewDelhi : मोदी सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा देशभर में मेगा जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने की रणनीति बना रही है. सूत्रों के अनुसार कल बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्रियों के साथ हुई बैठक में मंत्रियों को 144 ऐसी लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गयी, जिन सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा हार गयी थी. जान लें कि 144 लोकसभा की वो सीटें हैं जिन पर भाजपा 2019 में कम अंतर से हार गयी थी या पार्टी दूसरे या तीसरे नंबर पर रही थी.
इसे भी पढ़ें : शिवसेना नेता और मंत्री अनिल परब के पुणे और मुंबई में सात ठिकानों पर Enforcement Directorate की रेड
सभी लोक सभा क्षेत्रों में तीन दिनों तक प्रवास करेंगे
खबर है कि मंत्रियों को टास्क दिया गया है कि इन सभी लोक सभा क्षेत्रों में वे तीन दिनों तक प्रवास कर, भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का कमा करेंगे. उसके बाद सभी केंद्रीय मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट पार्टी संगठन के हवाले करेंगे. भाजपा ने इसे लोक सभा प्रवास योजना का नाम दिया है. इन लोक सभा क्षेत्रों में प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री वहां जाकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और इसके साथ ही सरकार की उपलब्धियों की जानकारी आम जनता तक भी पहुंचाएंगे.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान : सत्ता की लड़ाई सड़कों पर आयी, इमरान खान के हजारों समर्थक इस्लामाबाद में घुसे, गृह युद्ध जैसे हालात, हिंसा,आगजनी की खबरें
मतदाताओं के साथ संपर्क और संवाद स्थापित करेंगे
इस दौरान सरकार की योजनाओं से लाभ उठाने वाले लाभार्थियों के साथ-साथ समाज के अलग-अलग तबकों के मतदाताओं के साथ भी संपर्क और संवाद स्थापित करेंगे. प्रवास के क्रम में केंद्रीय मंत्री कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. मंत्रियों को नये मतदाताओं के साथ भी संपर्क स्थापित करने को कहा गया है.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि इन 144 लोकसभा सीटों पर भाजपा का जनाधार बढ़ाने और मंत्रियों के प्रवास के कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए पार्टी ने इन लोक सभा क्षेत्रों में आने वाली सभी विधान सभा सीटों का राजनीतिक गणित, जातीय स्थिति, महिला, युवा, गरीब और लाभार्थियों की संख्या का पूरा डेटा बैंक बनाने का भी फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें : अडानी ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक पर लगा लोअर सर्किट, बाकी शेयरों का भी हाल बेहाल
पार्टी ने त्रि-स्तरीय समिति के गठन का भी फैसला किया
सूत्रों से मिली जानकारी के बुधवार की बैठक में इस योजना को पूरा रोडमैप तैयार किया गया है. केंद्रीय मंत्री अगले माह से इन 144 लोक सभा क्षेत्रों में प्रवास करना शुरू कर देंगे. अभियान 2024 के लोकसभा चुनाव होने तक चलेगा. इसके लिए पार्टी ने त्रि-स्तरीय समिति के गठन का भी फैसला किया है
भाजपा ने अपने केंद्रीय नेताओं को कम से कम 6 घरों तक व्यक्तिगत तौर पर संपर्क स्थापित करने को कहा है. इन 6 घरों में से 2 घर भाजपा कार्यकर्ताओं के होने चाहिए, 2 घर पार्टी की विचारधारा को पसंद करने वाले शुभचिंतक परिवारों के और 2 घर विरोधी दल के कार्यकर्ताओं के होने चाहिए.
[wpse_comments_template]