- कई गांवों में फसलों की तबाही
- अरहर-धान-आलू की फसलें रौंदी
- ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील
- वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी
Lagatar Desk : बिहार-झारखंड सीमा पर हाथियों का एक झुंड डेरा डाले हुए हैं, जिसने आसपास के कई गांवों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, झुंड में करीब 22 हाथी हैं, इनमें एक बच्चा भी शामिल है. हाथियों के आतंक से इलाके में भय का माहौल है. पुलिस व वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
हाथियों का झुंड शुक्रवार रात से झारखंड की सीमा से सटे जमुई के चकाई प्रखंड के बरमोरिया पन्ना जंगल में विचरण कर रहा है. यह जंगल काफी घना है और वन्य प्राणियों के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है. यहां हाथियों ने कई गांवों के किसानों के अरहर, धान और आलू की फसलों को रौंद दिया है. वहीं खलिहान में रखे धान भी चट कर गए हैं.
चकाई वन क्षेत्र के अधिकारी अभिमन्यु कुमार का कहना है कि 23 हाथियों का झुंड भटककर विभिन्न इलाके में भ्रमण कर रहा है. इनमें से एक हाथी झुंड से बिछड़ गया है, जिसे शुक्रवार को गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड क्षेत्र में घूमते देखा गया है.
माना जा रहा है कि 22 हाथियों का झुंड अपने साथी के आने का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही बिछड़ा हाथी झुंड से मिल जाएगा, वे अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ जाएंगे. अभिमन्यु कुमार ने कहा हाथियों की गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है और उन्हें जल्द ही जंगल की ओर लौटाने की तैयारी चल रही है.
बता दें कि 22 हाथियों का झुंड मंगलवार रात को गिरिडीह शहर से सटे तेलोडीह पहुंचा था और यहां काफी आतंक मचाया था. हाथियों के झुंड ने यहां कई घरों और उसमें रखे सामानों को तोड़ डाले थे. साथ ही अनाज भी चट कर गये थे.
https://lagatar.in/cbi-denied-permission-to-prosecute-bccl-officers-accused-along-with-lb-singh#google_vignette
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment