- बिहार-झारखंड में फैले नेटवर्क पर शिकंजा, कई जिलों में छापेमारी जारी
Medininagar : वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) और वन विभाग की संयुक्त टीम ने वन्यजीव तस्करी नेटवर्क से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 10 तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
तस्करी का यह नेटवर्क झारखंड के पलामू और गढ़वा के अलावा बिहार के गया और औरंगाबाद तक फैला हुआ बताया जा रहा है. बीते दिन तीन तस्कर गिरफ्तार हुए थे. जबकि शुक्रवार को सात और तस्करी में शामिल लोगों गिरफ्तार किया है.
पहले दिन तीन तस्करों की हुई थी गिरफ्तारी
पहले दिन की छापेमारी में टीम ने बिहार के औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद मिराज को जबकि झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज से राजू कुमार को गिरफ्तार किया था. राजू स्थानीय बाजार में दुकान की आड़ में तस्करी का कार्य करता था.
दूसरे दिन सात और गिरफ्त में
अगले दिन की कार्रवाई में बिहार के गया जिला के पचरुखिया निवासी समीउल्लाह खान, गढ़वा के तैयब अंसारी के साथ-साथ पलामू के राहुल कुमार, गोपाल प्रसाद सिंह, मानकी सिंह, अनिल कुमार यादव और विनोद कुमार चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया. अब तक बरामदगी में 1200 ML सांप का जहर व 10 किलो पैंगोलिन स्कल शामिल है.
फ्रांस की कंपनी का टैग मिला, अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट की आहट
जांच के दौरान बरामद सांप के जहर पर फ्रांस की एक कंपनी का टैग मिला है, जिससे शक गहरा गया है कि यह नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है. माना जा रहा है कि विदेशी बाजार में इसकी कीमत सैकड़ों करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.
कई इलाकों में छापेमारी जारी
पलामू वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार ने पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि तस्करी गिरोह का नेटवर्क बड़ा है और कई अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है. वन विभाग और WCCB की संयुक्त टीम अब गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल डेटा, बैंक डिटेल और कनेक्शन खंगाल रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment