Search

सरायकेला-खरसावां में मिले 23 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 53 पहुंचा

Seraikela: सरायकेला-खरसावां जिला में बुधवार को 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि जिले मे बुधवार को 1277 सैंपल (ट्रूनेट/आरटीपिसीआर) जांच मे 23 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-coronas-graph-continues-to-accelerate-658-infected-on-wednesday-active-cases-at-1600/">जमशेदपुर:

कोरोना के ग्राफ में तेजी कायम, बुधवार को मिले 658 संक्रमित, एक्टिव केस 1600 पर
सदर अस्पताल सरायकेला के आठ स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी संक्रमित श्री राजकमल ने बताया कि इन मरीजों को बेहतर इलाज के लिये संबंधित स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. उन्‍होंने बताय कि इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 53  हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों में से आठ  मरीज गम्हरिया, एक मरीज नीमडीह, एक मरीज खरसावां व पांच राजनगर प्रखंड से हैं. सदर अस्पताल सरायकेला के आठ स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. खूंटी:">https://lagatar.in/number-of-covid-patients-increased-figure-reached-190/">खूंटी:

कोविड मरीजों की संख्या बढ़ी, आंकड़ा पहुंचा 190   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp