Search

रामगढ़ स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में 234 नव प्रशिक्षित जवानों ने ली देश सेवा की शपथ

Ramgarh:  पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किलाहारी ड्रिल स्क्वॉयर में भव्य ‘शपथ परेड’ समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान समारोह में सेंटर के वाइएस कोर्स 163 के कुल 234 नवप्रशिक्षित जवानों ने भाग लिया. जवानों ने पवित्र श्रीमदभागवत गीता व गुरुग्रंथ साहिब की कसम ली. राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष मरते दम तक देश व रेजीमेंट के लिए सेवा देने की शपथ ली. पंजाब रिजिमेंट सेंटर में शपथ अधिकारी ने सभी जवानों को कसम दिलाई. इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने खुली जीप से परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली. इसे भी पढ़ें-DVC">https://lagatar.in/dvc-vs-jvbnl-dvc-speaking-bjp-language-both-raghuvar-and-the-companys-press-releases-are-the-same/16593/">DVC

Vs JVBNL: भाजपा की भाषा बोल रहा डीवीसी! रघुवर और कंपनी की दोनों प्रेस रिलीज एक जैसी
[caption id="attachment_16605" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/Lagatar.in_-6.jpg"

alt="रामगढ़ स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में 234 नव प्रशिक्षित जवानों ने ली देश सेवा की शपथ" width="1280" height="783" /> रामगढ़ स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में `शपथ समारोह` के दौरान परेड का हुआ आयोजन[/caption]

शानदार परेड का हुआ आयोजन

शपथ के बाद जवानों ने रेजिमेंट के अलंकृत बैंड की धुन के साथ कदम ताल मिलाकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया. कसम परेड समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी नवप्रशिक्षित जवानों को भारतीय सेना में पहला कदम रखने के लिए शुभकामनाएं दिया. उन्होंने जवानों से कहा कि आज उम्दा दर्जे का परेड का प्रदर्शन किया है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. आज से सभी दुनिया भर में मशहूर भारतीय सेना के सबसे अलकृंत रेजिमेंट का हिस्सा बन गए हैं.

सर्वश्रेष्ठ जवानों को किया गया सम्मानित

प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 4 जवानों को सम्मानित किया गया. फायरिंग में प्रथम स्थान सिपाही विजन सिंह, बीपीईटी में प्रथम सिपाही हरमीत सिंह, ड्रिल में प्रथम स्थान सिपाही मनीष, ओवरऑल बेस्ट प्रथम स्थान रहे सिपाही तरुण कुमार. मुख्य अतिथि ने मोमेंटो और बेच लगाकर जवानों को सम्मानित किया. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp