Ranchi: रांची ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी (ROGS) 6 और 7 दिसंबर 2025 को RIMS ऑडिटोरियम, रांची में अपना 23वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित करेगी. इस सम्मेलन का विषय है नैविगेटिंग द जर्नी ऑफ वूमनहुड, जिसमें देशभर से प्रमुख स्त्रीरोग विशेषज्ञ, प्रसूति विशेषज्ञ और प्रशिक्षु छात्र भाग लेंगे.
सम्मेलन की शुरुआत 6 दिसंबर को फेटल मेडिसिन वर्कशॉप से होगी, जिसमें प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शामिल होंगे. इस सत्र में फर्स्ट-ट्राइमेस्टर स्कैन, डॉप्लर, फीटल एनाटॉमी की जानकारी, एफएमएफ सर्टिफिकेशन, स्टिलबर्थ से जुड़ी जेनेटिक्स और मल्टीपल प्रेग्नेंसी के प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी. प्रतिभागियों के लिए सिमुलेटर-आधारित हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण भी उपलब्ध होगा.
इसके साथ ही RIMS गायनेकोलॉजी ओटी से लाइव वेजाइनल सर्जरी वर्कशॉप का प्रसारण होगा, जिसका संचालन ओडिशा और पटना के विशेषज्ञ करेंगे. इस लाइव रिले से छात्रों और फैकल्टी को वास्तविक समय में सीखने का अवसर मिलेगा.
शाम को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम विषय पर एक जनसार्वजनिक चर्चा आयोजित की जाएगी. इसके बाद उद्घाटन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और गाला डिनर होगा.
7 दिसंबर को वैज्ञानिक सत्रों में गर्भाशय धमनी एम्बोलाइजेशन, प्रसूति संक्रमण, सीजेरियन स्कार प्रेग्नेंसी, यौन शिक्षा, जननांग तपेदिक, एंडोमीट्रियोसिस और प्रजनन तंत्र डिसबायोसिस जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहेंगे.
सम्मेलन में दिल्ली, केरल, पटना, भागलपुर, भुवनेश्वर और लंदन से आए प्रतिष्ठित वक्ता अपने मुख्य व्याख्यान और पैनल चर्चा के माध्यम से सहभागिता करेंगे. साथ ही, डी. नाथ अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस के तहत पीजी फ्री पेपर सेशन आयोजित होगा, जिसमें शोध कार्य प्रस्तुत किए जाएंगे.
इन सूचनाओं को आयोजन अध्यक्ष डॉ. सशी बाला सिंह और आयोजन सचिव डॉ. अर्चना कुमारी ने साझा किया. उनका कहना है कि यह सम्मेलन वैज्ञानिक आदान-प्रदान, कौशल विकास और झारखंड में महिला स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment