Search

अमेरिका के टेक्सास राज्य में भारी बारिश के कारण 24 लोगों की मौत होने की खबर

Washington : अमेरिका के टेक्सास राज्य में भारी बारिश की वजह से 24 लोगों की मौत होने की खबर है.  कई अब लापता बताये जाते हैं. भीषण बाढ़ के कारण इलाके में हाहाकार मच गया है.

 

 


केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने इस मामले में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि  इलाके में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. 237 लोगों को अब तक बचा लिये गये है. इनमें शामिल 167 लोगों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है.

 

उन्होंने इस खबर की पुष्टि कर दी है कि 24 नागरिकों की मौत हो गयी है. मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है. राहत कार्य जारी है.इनमें 20 से ज्यादा लड़कियां हैं, जो हादसे का शिकार हुई है. उनका कोई अतापता नहीं है. वे उस क्षेत्र में आयोजित मिस्टिक नाम के एक क्रिश्चियन समर कैंप में शामिल होने गयी थी. रेस्क्यू अभियान में नाव से लेकर हेलिकॉप्टर तक की मदद ली जा रही है. 


 
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक केर काउंटी में लगभग 10 इंच बारिश दर्ज की गयी है. बारिश के कारण इलाके की ग्वाडालूप नदी में बाढ़ आ गयी. आस-पास के इलाकों में पानी से लबालब हो गये.  


  
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास में आयी बाढ़ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह भयावह हादसा है. इस संबंध में वे वहां के राज्यपाल से संपर्क में हैं.  

  

Follow us on WhatsApp