Ranchi: रिम्स निदेशक प्रो. डॉ. राज कुमार ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थान में जारी विकास कार्यों और शुरू की गई नई चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रिम्स मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम कर रहा है.
24x7 एकीकृत सेंट्रल लैब की शुरुआत
डॉ. राज कुमार ने बताया कि रिम्स में एकीकृत सेंट्रल लैब की शुरुआत हो चुकी है, जो अब 24 घंटे, सातों दिन मरीजों के लिए उपलब्ध है. यहां प्रतिदिन 560 से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं और लगभग 4000 जांचें की जा रही हैं. रिपोर्ट उसी दिन दो समर्पित काउंटरों के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है. वर्तमान में ब्लड कलेक्शन के लिए चार काउंटर कार्यरत हैं और आवश्यकता पड़ने पर चार अतिरिक्त काउंटर भी शुरू किए जाएंगे.
लैब इंफॉर्मेशन सिस्टम और अत्याधुनिक मशीनें जल्द
निदेशक ने बताया कि अगले 10 दिनों में लैब इंफॉर्मेशन सिस्टम (LIS) लागू किया जाएगा, जिससे सभी रिपोर्ट एक क्लिक पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगी. भविष्य में अत्याधुनिक मशीनें भी लगाई जाएंगी, जिससे जांच रिपोर्ट चार घंटे के भीतर मिल सकेगी.
डेंटल इंस्टीट्यूट में ओटी और इनडोर सेवाएं शुरू
डेंटल इंस्टिट्यूट में ऑपरेशन थिएटर (ओटी) और इनडोर सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. यहां पुरुषों के लिए 12, महिलाओं के लिए 11 और 3 ICU रिकवरी बेड की सुविधा उपलब्ध है. अब तक 12 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है और 5 सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं.
आवश्यक उपकरणों की खरीद और अन्य योजनाएं
निदेशक ने बताया कि इस वर्ष अब तक 55 करोड़ की खरीद प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जबकि 70–80 करोड़ की खरीद प्रक्रियाधीन है. मैनपावर और किचन सेवा के लिए टेंडर अंतिम चरण में हैं.
ऑन्कोलॉजी ब्लॉक में 94 अतिरिक्त बेड जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे. क्षेत्रीय नेत्र संस्थान भवन का उद्घाटन अगस्त में प्रस्तावित है. एमआरआई सेवा के लिए आसपास के संस्थानों से EOI (Expression of Interest) मांगे जाएंगे. हेल्थ मैप योजना से संबंधित बकाया भुगतान का निर्णय प्री-ऑडिट के बाद लिया जाएगा.
प्रेस वार्ता के दौरान चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. राज कुमार, उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन, जीन और जीनोमिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपा प्रसाद और प्रशासनिक पदाधिकारी अनुप श्रीवास्तव उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment