Jamshedpur: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के आवास पर आयोजित 25वीं रामार्चा पूजा गुरुवार को विधि-विधान के साथ संपन्न हुई. बिष्टुपुर स्थित आयोजन स्थल पर पूजन कार्य पांच विद्वान ब्राह्मणों द्वारा संपन्न कराया गया. इस पावन अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारी डी.बी. सुंदर रमण, प्रणय सिन्हा और अमित सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.पूजन कार्यक्रम की शुरुआत शांति पाठ और संकल्प से हुई. इसके पश्चात चार आवरणों में देवी-देवताओं की विधिवत पूजा की गई.
• प्रथम आवरण में माता माहेश्वरी से लेकर भगवान महादेव तक का पूजन हुआ.
• द्वितीय आवरण में सरयू जी, गंगा देवी, केसरी जी, जाम्बवंत, सुग्रीव और विभीषण सहित अन्य दिव्य पात्रों की आराधना की गई.
• तृतीय आवरण में राजा दशरथ, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की पूजा संपन्न हुई.
• चतुर्थ एवं अंतिम आवरण में भगवान रामचंद्र जी की सपत्नीक राजारूप में पूजा की गई, जो
महामंत्रों के कीर्तन के साथ संपन्न हुई
पूजा का संचालन बेगूसराय से पधारे आचार्य गौरीशंकर ठाकुर के निर्देशन में हुआ. प्रमुख यजमान विधायक सरयू राय थे, जबकि सहायक यजमानों में आकांक्षा नायर, अंशुल शरण, धर्मेंद्र तिवारी, सुनीता राय और पारुल सिंह शामिल रहीं.
श्रद्धालुओं को वितरित किया गया विशेष प्रसाद
पूजन कार्यक्रम में भाग लेने आए श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप साबुदाने की खीर, नमक रहित साबुदाने की टिकिया और चाय दी गई. साथ ही राहगीरों के बीच भी चाय वितरित की गई.
शुक्रवार को रुद्राभिषेक और महाप्रसाद का आयोजन
आयोजन समिति के प्रमुख कर्ताधर्ता आशुतोष राय ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे से रुद्राभिषेक होगा. दोपहर 12:30 बजे से बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में महाप्रसाद का वितरण आरंभ किया जाएगा. महाप्रसाद में पूरी, सब्जी, बुंदिया और चटनी परोसी जाएगी. इस भव्य आयोजन में झारखंड सहित बिहार और उत्तर प्रदेश से भी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.