Search

मारवाड़ी कॉलेज के 26 छात्रों का चयन एडिग्लोब कंपनी में

Ranchi : मारवाड़ी कॉलेज के बी.एससी. आईटी, बीसीए, बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी और एमसीए विभाग के 26 छात्रों का चयन एडिग्लोब (Ediglobe) कंपनी में करियर काउंसलर के पद पर हुआ है. चयनित छात्रों को 5.5 से 7 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ एसी सुसज्जित कमरे और भोजन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.

 

चयनित छात्रों में भवेश कुमार, मानशी कुमारी, वैभव गोयल, भास्कर कुमार राणा, अवधेश कुमार, अर्श अज़ीज़, मोहम्मद तौहीद आलम, सन्या सिंह, रितेश कुमार, हर्ष कुमार केशरी, राधिका कुमारी, आकांक्षा कुमारी, आशीष राज, सुमन कुमार, बिपिन कुमार महतो, मनु कुमार ठाकुर, श्रेया गुप्ता, स्मृति, मेघाश्री, स्वाति गुप्ता, आयुष कुमार, ऋषव प्रधान, समीअर अली, वैभव कुमार, अनुज कुमार और वसीम अक़राम शामिल हैं.

 

कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा यह कैंपस चयन प्रक्रिया 12 और 13 अगस्त को आयोजित की गई थी. छात्रों को जॉइनिंग लेटर कॉलेज प्राचार्य डॉ मनोज कुमार और साइंस डीन शुभंकर ऐच ने सौंपे. छात्रों की जॉइनिंग तिथि 2 अगस्त और 21 अगस्त निर्धारित की गई है तथा उनकी कार्यस्थली बेंगलुरु और चंडीगढ़ होगी.

 

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि चयनित छात्र स्नातक के बाद कॉरपोरेट जगत में कदम रखकर विज्ञान संकाय के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे. इस उपलब्धि पर डीएसडब्ल्यू डॉ. तरुण चक्रवर्ती, नियंत्रक परीक्षा डॉ उमेश कुमार, प्लेसमेंट सेल संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर शुभंकर ऐच, असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर श्री अनुवभ चक्रवर्ती सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp