Search

नेपाल में फंसे दुमका के 26 मजदूरों को जल्द लाया जाएगा वापस : राजेश्वरी बी

Dumka: कोरोना संकट के दौर में नेपाल में फंसे दुमका के 26 मजदूरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इस मामले में दुमका जिला प्रशासन ने मजदूरों को वापस लाने का भरोसा दिलाया है. गुरुवार के दिन इस मसले पर जानकारी देते हुए दुमका डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि, सभी को सुरक्षित दुमका लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. आपको बता दें कि कोरोना संकट के दौर में जनजीवन अस्त व्यस्त है. सबसे ज्यादा परेशानी रोजगार की तलाश में बाहर गए मजदूरों को हो रही है. कोरोना के कारण ना तो रोजगार मिल रहा है और ना ही वे वापस लौट पा रहे हैं.

नेपाल में फंसे दुमका के 26 मजदूरों की जल्द होगी वापसी

दुमका जिला के 26 मजदूरों का जत्था नेपाल के सिंधुपालचौक जिला में फंसे हुए हैं. इनमें से अधिकांश की तबीयत खराब है. लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है. मजदूरों ने सोशल मीडिया के सहारे अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है. स्थानीय विधायक बसन्त सोरेन ने भी ट्वीट कर झारखंड सरकार और दुमका डीसी से जल्द मदद करने की बात कही थी. इस बाबत पूछे जाने पर दुमका डीसी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. सभी को सुरक्षित लाने के लिए पहल शुरू कर दी गई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी मजदूरों को वापस लाया जाएगा.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp