Lagatar Desk : 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में अदम्य साहस और बलिदान के साथ जीत हासिल की थी. इस ऐतिहासिक विजय की स्मृति में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. आज इस गौरवपूर्ण दिवस की 26वीं वर्षगांठ है और पूरा देश अपने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है.
VIDEO | Defence Minister Rajnath Singh (@rajnathsingh) lays a wreath at the National War Memorial on the occasion of 26th Kargil Vijay Diwas. pic.twitter.com/FFQKXHHxjx
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2025
कारगिल विजय दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ तीनों सेनाओं (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) के प्रमुखों ने भी वीरगति को प्राप्त जवानों को नमन किया. युद्ध स्मारक पर शहीदों के परिजनों ने भी पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
VIDEO | Delhi: Tri-Services Chiefs lay a wreath at the National War Memorial on the occasion of 26th Kargil Vijay Diwas. pic.twitter.com/hAhlDTTIxm
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस अवसर पर अपने संदेश में वीर सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को याद करते हुए कहा कि यह दिन भारतीय सेना के अद्वितीय साहस, शौर्य और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है. उन्होंने लिखा कि देशवासियों को उनका सर्वोच्च बलिदान सदैव प्रेरित करता रहेगा. जय हिंद! जय भारत!
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। यह दिवस हमारे जवानों की असाधारण वीरता, साहस एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। देश के प्रति उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 26, 2025
जय…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों की याद दिलाता है, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया. मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा. पीएम ने देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। जय…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस पर वह उन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने दुर्गम हालात में भी भारत की रक्षा की. उनका बलिदान हमारी सेनाओं की निष्ठा और अडिग संकल्प का प्रतीक है. भारत उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा.
On Kargil Vijay Diwas, I pay heartfelt tributes to our bravehearts who displayed extraordinary courage, grit and determination in defending our nation's honour in the toughest of terrains. Their supreme sacrifice during Kargil war is a timeless reminder of the unwavering resolve…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 26, 2025
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने इस अवसर पर कहा कि हमारे विरोधी हमारे संकल्प की परीक्षा लेते रहेंगे, लेकिन कारगिल की विरासत हमें यह याद दिलाती है कि एकजुटता और साहस से हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं. लिखा कि हमारी एकजुटता, तैयारी और अटूट साहस ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से एक बार फिर साबित कर दिया है कि हम दुश्मन के धोखे और आक्रामकता पर हमेशा विजय प्राप्त करेंगे.
"Our adversaries will continue to test our resolve, but the legacy of Kargil reminds us that our jointness, preparedness and unwavering courage have proven once again by the success of Operation Sindoor, will always triumph over enemy's deceit and aggression," Gen Anil Chauhan,… pic.twitter.com/09VVSSL5aK
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2025
कारगिल युद्ध में शहीद हुए राइफलमैन सुनील जंग महत की मां बीना महत ने 25 साल में पहली बार कारगिल विजय दिवस में भाग लिया. उन्होंने भावुक होकर कहा कि हमें हर दिन उसकी तस्वीर देखकर रोना आता है, लेकिन हमें उस पर गर्व भी है. उसने देश के लिए जान दी, इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि वो अपने बेटे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हैं और आशा करती हैं कि वह जहां भी हो, उन्हें देख रहा हो.
VIDEO | Drass, Kargil: Beena Mahat, mother of Kargil war martyr Rifleman Sunil Jung Mahat, attends the Kargil Vijay Diwas for the first time in 25 years. She says, "We miss everyday... on festivals. We see his photograph and cry... I feel so unfortunate that I got a son and then… pic.twitter.com/qeTenTAJrj
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2025
https://lagatar.in/chief-justice-should-listen-in-his-bench-on-the-different-verdicts-in-ips-amarjeet-balihar-murder-case
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment