Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी दिल्ली के ऐतिहासिक तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ओबीसी (OBC) भागीदारी न्याय सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री ने घोषणा की कि झारखंड में भी जातिगत जनगणना होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. हम विधानसभा में नेता विपक्ष से बात करेंगे और राज्य में जातिगत जनगणना कराएंगे.
VIDEO | “...Rahul Gandhi is walking on the right path. He is saying what we couldn’t. He took the right decision… We have a government in Jharkhand. We will talk to (Assembly) LoP and will conduct caste census,” says Jharkhand Minister Irfan Ansari on Rahul Gandhi's 'my mistake… pic.twitter.com/mWLaOTzB5X
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2025
ओबीसी समाज का कोई सच्चा हितैषी है, तो वह राहुल गांधी
ओबीसी सम्मेलन में इरफान अंसारी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान की सराहना की. उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज का अगर कोई सच्चा हितैषी है, तो वह सिर्फ़ राहुल गांधी हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि झारखंड में हमारी आबादी 18% है और इस समाज को यदि किसी ने सही सम्मान दिलाया है, तो वह हैं राहुल गांधी. उन्होंने हमारी पीढ़ियों की आवाज को राष्ट्रीय मंच दिया है और हमेशा दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी है. डॉ. अंसारी ने इसके लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का विशेष आभार जताया.
ओबीसी सम्मेलन में मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का गरजता हुंकार – "ओबीसी समाज का अगर कोई सच्चा हितैषी है, तो वह सिर्फ़ राहुल गांधी जी @RahulGandhi हैं"*
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) July 25, 2025
*झारखंड से शुरू हुई हुंकार अब बिहार में भाजपा को साफ कर देगी!"*
*झारखंड से अकेली आवाज़ — डॉ. इरफान अंसारी ने दमदार भाषण से मोहा… pic.twitter.com/PpxkBaNSbl
झारखंड की तरह बिहार में भाजपा को उखाड़ फेंकेगे
इरफान ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ओबीसी समाज की सबसे बड़ी दुश्मन है. उसने ओबीसी समाज को नीचा दिखाने का काम किया है. भाजपा के लोग हमारे समाज को पंचर बनाने वाला कहकर अपमानित करते हैं. कहा कि झारखंड की जनता ने भाजपा के रथ को रोकने का काम किया है और राज्य से उसका सफाया कर दिया है. अब अगली बारी बिहार की है. झारखंड से उठी यह आवाज बिहार पहुंचेगी और भाजपा को वहां से उखाड़ फेंकेगी, जहां ओबीसी समाज की आबादी 26% है. स्वास्थ्य मंत्री ने ऐलान किया कि हम बिहार कूच करेंगे. राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे और भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment