Search

झारखंड में जल्द करायेंगे जातिगत जनगणना : डॉ इरफान अंसारी

Ranchi :   झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी दिल्ली के ऐतिहासिक तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ओबीसी (OBC) भागीदारी न्याय सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री ने घोषणा की कि झारखंड में भी जातिगत जनगणना होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. हम विधानसभा में नेता विपक्ष से बात करेंगे और राज्य में जातिगत जनगणना कराएंगे.

 

ओबीसी समाज का कोई सच्चा हितैषी है, तो वह राहुल गांधी

ओबीसी सम्मेलन में इरफान अंसारी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान की सराहना की. उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज का अगर कोई सच्चा हितैषी है, तो वह सिर्फ़ राहुल गांधी हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि झारखंड में हमारी आबादी 18% है और इस समाज को यदि किसी ने सही सम्मान दिलाया है, तो वह हैं राहुल गांधी. उन्होंने हमारी पीढ़ियों की आवाज को राष्ट्रीय मंच दिया है और हमेशा दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी है. डॉ. अंसारी ने इसके लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का विशेष आभार जताया.

 

झारखंड की तरह बिहार में भाजपा को उखाड़ फेंकेगे 

इरफान ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ओबीसी समाज की सबसे बड़ी दुश्मन है. उसने ओबीसी समाज को नीचा दिखाने का काम किया है. भाजपा के लोग हमारे समाज को पंचर बनाने वाला कहकर अपमानित करते हैं.  कहा कि झारखंड की जनता ने भाजपा के रथ को रोकने का काम किया है और राज्य से उसका सफाया कर दिया है. अब अगली बारी बिहार की है. झारखंड से उठी यह आवाज बिहार पहुंचेगी और भाजपा को वहां से उखाड़ फेंकेगी, जहां ओबीसी समाज की आबादी 26% है. स्वास्थ्य मंत्री ने ऐलान किया कि हम बिहार कूच करेंगे. राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे और भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp