Search

मौसम अपडेट: जमशेदपुर में 29.6 मिलीमीटर हुई वर्षा, गर्मी से लोगों को मिली राहत

Jamshedpur :  जमशेदपुर के मौसम में आज फिर परिवर्तन हुआ. बीती रात हुई वर्षा के बाद आज रात भी हुई झमाझम वर्षा से मौसम खुशनुमा हो गया. दिन की गर्मी से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार जमशेदपुर में दो दिनों में 29.6 मिलीमीटर वर्षा हुई. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के संथाल परगना एवं कोल्हान प्रमंडल में अगले दो दिनों तक मौसम में ऐसे ही बने रहने के अनुमान है. दिन में धूप निकल सकती है. लेकिन शाम में वर्षा हो सकती है. हालांकि इससे न्यूनतम तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान गरज के साथ बिजली चमकने की घटनाएं हो सकती हैं. इस दौरान लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की उन्होंने अपील की. खासकर पेड़ों अथवा बिजली के खंभे के नीचे शरण नहीं लेने के लिये कहा. इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/mining-game-in-east-singhbhum-2-license-to-only-30-crushers-in-the-district-how-more-than-two-dozen-crushers-are-running-in-potka-block-area-alone/">पूर्वी

सिंहभूम में माइनिंग का खेल-2:  जिले में सिर्फ 30 क्रशर को लाइसेंस, अकेले पोटका प्रखंड क्षेत्र में कैसे चल रहे दो दर्जन से अधिक क्रशर? 

ट्रफ रन के कारण मौसम में आया परिवर्तन

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश एवं छतीसगढ़ में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण ट्रफ रन की स्थिति बनी. जो झारखंड को क्रोस कर नगालैंड की ओर बढ़ा. इसी कारण झारखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा होगी. ऐसी स्थिति 27 फरवरी तक रहेगी. 28 फरवरी से मौसम साफ हो जाएगा. जिसके कारण दिन में धूप खिलेगी. दिन के तापमान में आंशिक कमी हो सकती है. लेकिन रात के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-missing-manoj-dass-wife-mallika-das-reached-police-station/">आदित्यपुर

: लापता मनोज दास की पत्नी मल्लिका दास पहुंची थाना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp