Search

2,900 किलो आईईडी बनाने का सामग्री बरामद, आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो डॉक्टर सहित सात गिरफ्तार

New Delhi :  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है. उसने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक मकान से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, एके-56 रायफल, AK Krinkov, बरेटा पिस्टल, चीनी स्टार पिस्टल सहित सैकड़ों कारतूस बरामद किये हैं.   डॉक्टर मुअज़मिल अहमद गनई को पहले ही  गिरफ्तार कर लिया गया था. यह मकान उसी ने किराये पर लिया था. 

 

 

 

सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई गिरफ्तार डॉक्टर आदिल अहमद राठर(कुलगाम) की निशानदेही पर की गयी है. जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तारी की गयी है. इससे पहले, कश्मीर के अनंतनाग मेडिकल कॉलेज (GMC) में उसके निजी लॉकर से भी एक AK-47 राइफल और अन्य हथियार बरामद किये गये थे.

 

 इस गिरफ्तारी से जम्मू-कश्मीर जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसर गजवात-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े एक अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आतंक मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है. इस कार्रवाई में अब तक दो डॉक्टर सहित सात आतंकी गिरफ्तार किये गये है.

 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद सहित लगभग 2,900 किलोग्राम आईईडी बनाने का सामग्री बरामद की है.  पुलिस की जांच में सामने आया है कि इन लोगों का संपर्क विदेशी हैंडलरों से था.

 

पुलिस ने जानकारी दी कि एक व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क कुछ प्रोफेशनल्स और छात्र आतंकियों से जुड़ हुआ था. वह एन्क्रिप्टेड चैनलों के माध्यम से आतंकी विचारधारा फैलाने, फंड मूवमेंट और हथियारों की सप्लाई के लिए समन्वय कर रहे थे. 

 

फरीदाबाद के अल-फलाह विश्वविद्यालय में कार्यरत एक महिला डॉक्टर की संभावित संलिप्तता की जांच चल रही है, जिसकी कार में एक असॉल्ट राइफल मिली थी. अधिकारियों ने बताया कि उसे पूछताछ के लिए जम्मू-कश्मीर ले जाया गया है.


 
दरअसल 19 अक्तूबर को श्रीनगर के बुनपोरा नौगाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद का एक पोस्टर मिला था. इसकी  जांच के दौरान पुलिस को एक ऐसे नेटवर्क का पता चला जो घाटी सहित हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है.


 
गिरफ्तार किये गये लोगों में आरिफ निसार डार उर्फ साहिल, यासिर-उल-अशरफ, मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद (श्रीनगर), मौलवी इरफान अहमद (शोपियां), जमीर अहमद अहांगर (गंदरबल), डॉ. मुअज़मिल अहमद गनई (पुलवामा), और डॉक्टर आदिल (कुलगाम) शामिल हैं

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp