Search

इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग हिरासत में, राहुल ने कहा, वोट चोर सरकार बेपरवाह,अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों?

 New Delhi :  दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ कल रविवार को इंडिया गेट के समक्ष लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इंडिया गेट पर कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ आयी थीं. लेकिन पुलिस ने इन्हें इंडिया गेट से भगाया.

खबर है कि कई लोगों को हिरासत में लिया गया. हालांकि  बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.  प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि दिल्ली और केंद्र सरकार ने प्रदूषण से निपटने की कोई योजना नहीं बनाई, लोगों का दम घुट रहा है, 

 

वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में लिये जाने पर राहुल गांधी ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, स्वच्छ हवा का अधिकार एक बुनियादी मानव अधिकार है. शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार हमारे संविधान ने दिया है.  राहुल गांधी ने लिखा कि जो नागरिक शांतिपूर्वक स्वच्छ हवा की मांग कर रहे हैं उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?

 

 

वायु प्रदूषण करोड़ों भारतीयों को प्रभावित कर रहा है, हमारे बच्चों और देश के भविष्य को नुकसान पहुंचा रहा है.  भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि वोट चुराकर सत्ता में आयी सरकार को न तो इसकी कोई परवाह है और न ही वह इस संकट का हल करने का प्रयास कर रही है. 

 

 

प्रदर्शन कर रहे पर्यावरण कार्यकर्ता भवरीन कंधारी का कहना था कि वायु प्रदूषण के कारण बच्चों की सेहत बिगड़ रही है.  हर तीसरे बच्चे का फेफड़े प्रदूषण से प्रभावित है.  अन्य प्रदर्शनकारी अभिषेक ने कहा किलोगों को स्वच्छ हवा का बुनियादी अधिकार नहीं मिल  पा रहा है.

 


इस मामले में  पुलिस ने सफाई देते हुए कहा, बिना परमिशन इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था.  हुए। डीसीपी देवेश कुमार महला के अनुसार एहतियातन यह कार्र्वाई की गयी. बताया कि इसके लिए उन्हें तय जगह जंतर-मंतर पर जाना चाहिए. 
 
 

 केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB)  ने जानकारी दी कि रविवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 391 दर्ज हुआ. यह गंभीर श्रेणी में आता है. 

 


  
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp