Search

पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने SIR के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई, बिहार-तमिलनाडु के साथ मामला सुना जाये

New Delhi :  कांग्रेस पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई  द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किये जाने की खबर है. पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर चुनाव आयोग के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. जान लें कि न्यायमूर्ति सूर्यकांत के समक्ष याचिका दायर की गयी है. वे बिहार और तमिलनाडु के SIR मामले की सुनवाई कर रहे हैं.

 

कांग्रेस ने गुहार लगाई है कि पश्चिम बंगाल से जुड़ा मामला बिहार-तमिलनाडु एसआईआर मामले के साथ मंगलवार को सूचीबद्ध करें. बिहार SIR  का मामला मंगलवार के लिए सूचीबद्ध है. याचिका में दावा किया गया है कि लोग एसआईआर प्रक्रिया में खामियां गिनाते हुए पार्टी से संपर्क साध रहे हैं.

 

अहम बात यह है कि  जस्टिस सूर्यकांत ने कहना है कि यह CJI तय करेंगे कि पश्चिम बंगाल का मामला बिहार के सूचीबद्ध किया जाये या नहीं. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पूर्व में तमिलनाडु में एसआईआर के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुकी है. दरअसल  चुनाव आयोग ने बिहार में जून 2025 में विशेष गहन पुनरीक्षण का निर्देश दिया था. एसआईआर भी हो चुका है. इस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर हुई.

 

कोर्ट में मामला होने के बाद भी चुनाव आयोग ने बिहार में एसआईआर प्रक्रिया पूरा किया चुनावों की घोषणा की थी. चुनाव आयोग ने 27 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु समेत देश को 12 राज्यों में SIR कराने की घोषणा की थी. एक नवंबर से SIR शुरू हो गया है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp