Lagatar Desk : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. हरियाणा के फरीदाबाद से 300 किलो आरडीएक्स, एक एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है.
यह कार्रवाई गिरफ्तार डॉक्टर आदिल अहमद राठर की निशानदेही पर की गई है. इससे पहले, कश्मीर के अनंतनाग मेडिकल कॉलेज (GMC) में उसके निजी लॉकर से भी एक AK-47 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए थे.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से जांच के दौरान भारी मात्रा में IED बनाने का सामान और गोला-बारूद बरामद किया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/qPL0dccZxl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
पुलिस के अनुसार, डॉ. आदिल अहमद राठर, जो मूल रूप से कश्मीर का रहने वाला है, को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
जांच में सामने आया है कि अदील और उसके अन्य दो सहयोगी डॉक्टर आतंकवादी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के नेटवर्क को फिर से सक्रिय करने की कोशिश में थे. हिजबुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर जाकिर मूसा ने 2017 में इस संगठन को बनाया था. इसका उद्देश्य कश्मीर में शरिया कानून के तहत एक इस्लामिक राज्य की स्थापना करना और भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ना था.
आरोप है कि डॉ. मुजमिल ने ही फरीदाबाद में हथियारों और विस्फोटक का जखीरा छिपा रखा था. आदिल और मुजमिल फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है. जबकि तीसरा डॉक्टर अभी फरार है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फरीदाबाद में बरामद 300 किलो आरडीएक्स किसी बड़े आतंकी हमले में इस्तेमाल किया जा सकता था. बरामदगी के बाद जांच एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment