Search

CUJ में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए द्वितीय चरण की नामांकन प्रक्रिया 25-31 जुलाई तक

Ranchi: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए द्वितीय चरण की नामांकन प्रक्रिया 25 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलेगी. विश्वविद्यालय के नामांकन प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रो. जी.पी. सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी.प्रो. सिंह के अनुसार, प्रथम चरण में कुल 63% नामांकन हो चुका था. शेष रिक्त सीटों को भरने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की गई है.

नामांकन उन विषयों में जहां सीटें रिक्त हैं

इस वर्ष कुल 11 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए नामांकन किया जा रहा है

   एम.एस.सी. — जियोइनफॉर्मेटिक्स, सांख्यिकी, भूविज्ञान (Geology), रसायन शास्त्र
•    एम.ए. — अंग्रेजी, लोक प्रशासन (Public Administration), राजनीतिक विज्ञान, तिब्बती भाषा
•    एम.पी.ए. — थिएटर आर्ट्स, हिन्दुस्तानी वोकल म्यूजिक
•    एम.कॉम.

पात्रता एवं शुल्क विवरण


•    वे अभ्यर्थी जिन्होंने CUET (PG) 2025 परीक्षा दी है और प्रथम चरण में नामांकन के लिए उपस्थित नहीं हुए थे, वे इस चरण में आवेदन कर सकते हैं.
•    नामांकन शुल्क ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान देय होगा

श्रेणी    शुल्क (रु.)


सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस    800 
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति    400
पीडब्ल्यूडी (DAP) एवं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारें     200
यह शुल्क गैर-वापसी योग्य होगा एवं तीन पाठ्यक्रमों तक पंजीकरण के लिए मान्य रहेगा.

पंजीकरण प्रक्रिया


•    आवेदन 25 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक सीयूजे की आधिकारिक वेबसाइट www.cuj.ac.in पर उपलब्ध रहेगा.

•    किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार निम्न माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं:

o    हेल्पलाइन नंबर: 9304953725 / 9304953735

o    ईमेल: admissionhelpdesk@cuj.ac.in

काउंसलिंग से संबंधित जानकारी

•    जो अभ्यर्थी प्रथम चरण में उपस्थित तो हुए थे, लेकिन उन्हें नामांकन नहीं मिला या वे काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए, वे सीयूजे वेबसाइट पर उपलब्ध Google Form भर सकते हैं.

•    इस प्रक्रिया के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय सीमा (31 जुलाई 2025) के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp