Search

अटल जी ने दी झारखंड को पहचान, उनका अपमान कर रही है सरकार: बाबूलाल मरांडी

Ranchi : झारखंड में अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक किए जाने के राज्य सरकार के फैसले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान के प्रति कृतघ्नता और राजनीतिक नैतिकता का पतन बताया है.

मरांडी ने कहा कि झारखंड और इसकी आदिवासी अस्मिता को सबसे पहले अगर किसी ने राष्ट्रीय पहचान दी, तो वह अटल बिहारी वाजपेयी थे. 1999 में उन्होंने झारखंड की धरती से वादा किया था कि केंद्र में सरकार बनने पर राज्य को अलग पहचान देंगे और उन्होंने अपने वचन को निभाया.उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार राजनीति के निम्न स्तर पर उतर आई है और अटल जी जैसे व्यक्तित्व को भी राजनीतिक लाभ के लिए भुला रही है.मरांडी ने सवाल उठाया कि क्या नाम बदलने से झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधर जाएगी? क्या अब एम्बुलेंस समय पर पहुंचने लगेगी? क्या मोहल्ला क्लिनिक में बेहतर इलाज मिलने लगेगा?

उन्होंने कहा कि यदि सरकार वास्तव में मदर टेरेसा के सेवा-भावना का सम्मान करना चाहती थी, तो उनके नाम पर कोई नई योजना शुरू करती एक ऐसी योजना, जो जरूरतमंदों को राहत और मानव सेवा के मूल्यों से जोड़े.राज्य की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता जताते हुए मरांडी ने कहा कि गर्भवती महिलाएं सड़क किनारे प्रसव करने को मजबूर हैं, बुजुर्गों को खाट पर अस्पताल लाया जा रहा है, शवों को ले जाने के लिए तक एंबुलेंस नहीं है और सरकार जनता की इन तकलीफों की बजाय नाम बदलने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि यह फैसला न केवल अटल जी के योगदान का अपमान है, बल्कि राज्य के जनादेश के साथ भी विश्वासघात है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp