Search

केंद्र सरकार का बड़ा कदम : OTT प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट को लेकर कार्रवाई, जानें पूरा मामला

Lagatar desk : भारत सरकार ने डिजिटल कंटेंट में बढ़ती अश्लीलता को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और उनके मोबाइल एप्लिकेशन्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. ये सभी ऐप्स कथित रूप से अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री  प्रसारित कर रहे थे, जो भारतीय कानून का उल्लंघन कर रहे हैं.इनमें प्रमुख नाम उल्लू, ALTT , देसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स आदि शामिल हैं.

क्या है मामला


सूचना और प्रसारण मंत्रालय को कई संगठनों और नागरिकों से शिकायतें मिली थीं कि कुछ ओटीटी ऐप्स और वेबसाइट्स पर खुलेआम कामुक, अश्लील और यौन रूप से आपत्तिजनक कंटेंट दिखाया जा रहा है.जांच में यह पाया गया कि ये ऐप्स IT नियम 2021, IPC की धारा 292 और 293, और IT अधिनियम की धारा 67 और 67A का उल्लंघन कर रहे हैं.इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन ऐप्स को ब्लॉक करने के आदेश दिए. इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को निर्देश दिया गया कि इन प्लेटफॉर्म्स की पब्लिक एक्सेस पूरी तरह से बंद कर दी जाए.


क्यों उठाया गया ये कदम


सरकार का कहना है कि ये ऐप्स सॉफ्ट पोर्न और अश्लील वेब सीरीज के नाम पर सामग्री का प्रसारण कर रहे थे.प्लेटफॉर्म्स ने सेल्फ-रेगुलेशन की नीति का उल्लंघन किया.अश्लील कंटेंट नाबालिगों तक भी पहुंच रहा था, जिससे सामाजिक और नैतिक मूल्यों को नुकसान पहुंच रहा था.


इन 25 ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स पर लगा प्रतिबंध

सरकार द्वारा ब्लॉक किए गए प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और ऐप्स की सूची

ULLU

ALTT (पूर्व में ALTBalaji)

Big Shots App

Jalva App

Wow Entertainment

Look Entertainment

Hitprime

Feneo

ShowX

Sol Talkies

Kangan App

Bull App

Adda TV

HotX VIP

Desiflix

Boomex

Navarasa Lite

Gulab App

Fugi

Mojflix

Hulchul App

MoodX

NeonX VIP

Triflicks

PrimePlay (कुछ रिपोर्ट्स में शामिल)

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp