Search

झारखंड में मॉनसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, 28 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट

Ranchi :  झारखंड में मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अब और अधिक सक्रिय हो गया है, जिससे राज्य के मौसम पर बदलाव देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से गुरुवार को भी राजधानी रांची सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो 28 जुलाई तक इसी तरह बारिश का दौर जारी रहेगा. आईएमडी ने अगले चार दिनों तक झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. 


इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दक्षिणी झारखंड के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. आईएमडी ने रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, सिमडेगा और गुमला में भारी बारिश के साथ तेज हवा और वज्रपात की आशंका जताई है. वहीं राज्य के बाकी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.

बंगाल की खाड़ी में बना ट्रफ झारखंड में कर चुका है प्रवेश

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम ओडिशा और पश्चिम बंगाल होते हुए झारखंड के दक्षिणी हिस्सों में प्रवेश कर चुका है और अब यह पश्चिमोत्तर दिशा की ओर बढ़ेगा. इसके कारण कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा, आंधी-तूफान और वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने, बिजली की गड़गड़ाहट के समय खुले मैदानों से दूर रहने और यात्रा से पहले मौसम अपडेट देखने की सलाह दी है. 

बीते 24 घंटे में कहां-कितनी हुई बारिश : 

- गढ़वा : 116 मिमी (सबसे अधिक)
- गारू (लातेहार) : 102.2 मिमी
- रांची : 57.02 मिमी
- लातेहार : 57.02 मिमी
- चक्रधरपुर : 40.01 मिमी
- सरायकेला : 33.03 मिमी
- पूर्वी सिंहभूम : 31.04 मिमी
- खूंटी : 30.01 मिमी
- रामगढ़ : 28.04 मिमी
- बोकारो : 28.02 मिमी
- हजारीबाग : 26.06 मिमी
-  गुमला : 20.01 मिमी

दो महीने में रिकॉर्डतोड़ बारिश

राज्य में 1 जून से 24 जुलाई के बीच 660.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 52% अधिक है. राजधानी रांची में तो 888.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत से लगभग दोगुनी (99%) है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp