Shambhu Kumar
Chaibasa : चक्रधरपुर-चाईबासा रोड पर फायरिंग करने वाले दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है.
गिरफ्तार युवकों की पहचान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बोराई गांव निवासी बुधलाल अंगिरया और चक्रधरपुर के टोकलो थाना क्षेत्र के चिटपिल गांव निवासी बिरसा गागराई के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी लोडेड पिस्टल भी जब्त किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) बहामन टूटी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी.
गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दोनों युवकों को पुलिस ने दबोचा
डीएसपी ने बताया कि 24 जुलाई को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की शारदा गांव के पास दोनों अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की थी. जिसकी गुप्त सूचना एसपी राकेश रंजन को मिली थी. फायरिंग करने वाले दोनों युवक शारदा गांव के पास ही मौजूद है.
इसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस की टीम ने शारदा गांव पहुंची. पुलिस को देख दो युवक भागने लगे, जिसे उन्होंने धर दबोचा. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक जिंदा पाइंट 33 एमएम की गोली और दो स्मार्ट फोन भी बरामद किए हैं. दोनों युवकों ने अपना जुर्म पुलिस के समक्ष कबूल लिया है.
छापेमारी दल में मुफ्फसिल थाना प्रभारी चंद्न शेखर, सहायक अवर निरीक्षक निमाई टुडू, यदुनन्दन महतो, औरंगेजब खान व पुलिस के जवान मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment