Search

बिहार के बेतिया में गंडक में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत

Lagatar Desk : कोरोना काल में भी बिहार में नदियों में डूबने से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा. मार्च से लेकर अप्रैल तक कई हादसे हो चुके हैं. शुक्रवार को भी बिहार के बेतिया में घटा दर्दनाक हादसा. इसमें बगहा के पास राजवाटिया पंचायत में गंडक नदी में नहाने के दौरान एक परिवार के तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. नहाने के दौरान बच्चों को डूबता देख कुछ लोगों ने हल्ला भी किया और कुछ उन्हें बचाने के लिए नदी में भी कूदे. मगर वे बच्चों को नहीं बचा सके. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सात अप्रैल को भी चार बच्चों की डूबने से हुई थी मौत

इससे पहले भी बीते सात अप्रैल को भी बेतिया में नहाने के लिए गंडक नदी पहुंचे चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी. वहीं ग्रामीणों की मदद से दो बच्चों को बचाया गया था. सभी बच्चे नगर के शास्त्री नगर के पास गंडक नदी में नहाने के लिए गए थे. वहीं ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से दो बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया था. वहीं बीते 12 अप्रैल को बगहा में एसडीआरफ की टीम ने गंडक से एक युवक का शव बरामद किया था.

सोन नदी में नहाने से चार युवक डूब गए थे

मार्च में रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी बराज के पास सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से चार युवकों की मौत हो गई थी. पुलिस ने चारों शवों को बरामद कर लिया था. चारों युवक नहाने के दौरान पानी की गहराई में चले गए थे, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp