Search

गोमिया में वज्रपात से 3 की मौत और 4 लोग घायल

Bermo: गोमिया प्रखंड के चुटे पंचायत अंतर्गत दण्डरा गांव में बज्रपात से तीन नरेगा मज़दूरों की मौत हो गई. जबकि चार लोग इस वज्रपात में घायल भी हुए हैं. जानकारी के अनुसार दण्डरा गांव के चैयाटांड निवासी 50 वर्षीय तुलसी महतो, उनकी पत्नी 45 वर्षीय कनकी देवी एवं 55 वर्षी कौशल्या देवी का बज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गई. इस घटना मं चार अन्य मजदूर घायल भी हो गए. बताया जा रहा है कि तुलसी महतो नरेगा योजना अंतर्गत कुआं निर्माण का काम करा रहे थे. इसी बीच अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश होने लगी. लिहाजा वहां काम कर रहे सभी मजदूर एक झोपड़ी में चले गए. इसी दौरान तेज आंधी और बारिश के बीच वज्रपात हुआ. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, और 4 लोग घायल हो गए.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी घायल भर्ती

वज्रपात में घायल सभी लोगों को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में विशेश्वर महतो, किशुन सिंह, लालमन और महेश महतो शामिल हैं. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हेलन बारला ने बताया कि, सभी घायल खतरे से बाहर हैं. मौके पर विधायक गोमिया विधायक लंबोदर महतो, बीडीओ कपिल कुमार, थाना प्रभारी आशीष खाखा सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. प्रशासन तीनों मृतकों के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पंचनामा तैयार किया जा रहा है, ताकि उनका पोस्टमार्टम कराया जा सके.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp