Bihar : शनिवार की शाम जहानाबाद जिले में तेज वर्षा के दौरान ठनका गिरने से तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. दो उत्तर पट्टी गांव के रहने वाले थे जबकि एक बीघा गांव के निवासी थे. उसी गांव के नौ लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गये.
वहीं नगर थाना क्षेत्र के लालसे बीघा गांव में भी ठनका गिरने से एक की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घोसी मोड़ पर भी ठनका की चपेट में आने से कुल तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जहानाबाद विधायक सुदय यादव भी सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों एवं घायलों के परिजनों से हाल-चाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा जताया.
स्थानीय विधायक ने अस्पताल प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि सदर अस्पताल की स्थिति बद से बदतर है. जिले में इतनी बड़ी घटना घटने के बावजूद भी सदर अस्पताल में सिर्फ एक डॉक्टर उपलब्ध है.
ऐसे में जहां एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं उनका इलाज कैसे संभव हो पाएगा. एक साथ कई घायल के पहुंचने पर पूरे अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया. परिवार वालों के रोने की चीत्कार की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.
Leave a Comment