Patna : बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा चौथे चरण का विज्ञापन अब तक जारी नहीं होने के विरोध में अभ्यर्थियों ने एक बार फिर राजधानी पटना में जोरदार प्रदर्शन किया. सुबह करीब 11:30 बजे यह प्रदर्शन पटना कॉलेज से शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए.
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें कॉलेज के पास ही रोक दिया और बाद में खदेड़ दिया गया.
प्रदर्शन के दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. छात्रों का कहना है कि उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया गया और जबरन हटाया गया. इस बीच, छात्र नेता दीपक कुमार को पुलिस हिरासत में लिए जाने पर भी अभ्यर्थियों में आक्रोश देखने को मिला.
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने मांग की है कि TRE 4 की परीक्षा में कम से कम 1.20 लाख पदों पर बहाली की जाए. उनका कहना है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर यह आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है.
प्रदर्शन से पहले ही शुक्रवार की रात छात्र नेता दिलीप कुमार को दरभंगा से हिरासत में ले लिया गया. सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में दिलीप ने कहा कि पुलिस बिना कारण मेरे घर पहुंची और मुझे हिरासत में ले गई.
कहा नहीं जा रहा कि गिरफ्तार किया गया हूं, लेकिन मुझे थाने ले जाया जा रहा है. साथ ही प्रचार वाहन को पटना में जब्त कर लिया गया है और चार अन्य छात्रों को कोतवाली थाना ले जाया गया है.
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार पहले 1 लाख से अधिक पदों पर बहाली का वादा कर चुकी थी, लेकिन शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षक दिवस पर बयान दिया कि सिर्फ 26 हजार से अधिक पदों पर ही बहाली होगी.
इसी बयान के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया है. छात्रों का आरोप है कि सरकार अपने वादों से पीछे हट रही है और जानबूझकर भर्ती प्रक्रिया में देरी कर रही है.
Leave a Comment