New Delhi/ Patna : निर्वाचन आयोग भाजपा की बी टीम के रूप में कीम कर रहा है. कांग्रेस ने शनिवार को यह आरोप लगाया है. कांग्रेस सांसद व पार्टी महासचिव जयराम रमेश बिहार की अंतिम मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां होने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग भाजपा की बी टीम के रूप में काम करते हुए निर्लज्जता पर उतारू है.
चुनाव आयोग ने SIR का पूरा खेल ही भाजपा के इशारे पर रचा है। अंतिम एसआईआर में निर्वाचन आयोग के सुधार के दावे भी गलत साबित हो रहे हैं। बिहार के सभी इलाक़ों से ऐसी खबरें आ रही हैं जो इस बात की पुष्टि करती हैं कि पूरी प्रक्रिया का मक़सद भाजपा व उसके मित्र दलों को राजनीतिक लाभ पहुंचाना… pic.twitter.com/PU2XYBSy8p
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 4, 2025
जयराम रमेश ने बिहार एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर कहा कि इसका मक़सद भाजपा व उसके मित्र दलों को राजनीतिक लाभ पहुंचाना है. जयराम रमेश ने आयोग को सलाह दी कि उसे भाजपा की कठपुतली की तरह नहीं दिखना चाहिए. दरअसल निर्वाचन आयोग ने एसआईआर के बाद बिहार की अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित कर दी है. इसके अनुसार राज्य में अब 7.42 करोड़ मतदाता हैं
जयराम रमेश ने एक खबर के हवाले से एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, निर्वाचन आयोग ने एसआईआर का पूरा खेल भाजपा के इशारे पर रचा है. लिखा कि अंतिम एसआईआर में निर्वाचन आयोग के सुधार के दावे गलत हो रहे हैं. बिहार के सभी इलाकों से गड़बड़ियों की खबरें आ रही हैं
कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया के बाद अंतिम सूची में गड़बड़ियां बताती हैं कि चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की भी कोई परवाह नहीं है.
रमेश ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार से पूछा कि एक ही घर में 247 मतदाताओं के नाम कैसे पाये गये हैं. एक व्यक्ति का नाम एक ही बूथ पर तीन-तीन जगह क्यों है? क्या वह पहले की तरह चुप्पी साधे रहेंगे?’ उन्होंने चिंता जताई कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में जितने मतदाताओं के नाम कटे हैं, उनकी संख्या पिछले चुनावों में जीत के अंतर से अधिक है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment